अब सात अगस्त से प्रतिदिन चलेगी सूबेदारगंज-देहरादून एक्सप्रेस

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) रेल यात्रियों की सहूलियत के लिए रेल प्रशासन की ओर से चार ट्रेनों के समय संचालन में बदलाव किया गया है। इसमें गाड़ी सं. 14113/14 सूबेदारगंज-देहरादून एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 14120/14119 देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस अब सप्ताह में 5 दिन के स्थान पर सप्ताह में प्रतिदिन चलाई जाएगी। सूबेदारगंज-देहरादून एक्सप्रेस के संचालन में किए बदलाव को 7 अगस्त से लागू किया जाएगा। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवम कुमार शर्मा ने बताया कि यात्रियों की सहूलियत के लिए यह बदलाव किया गया है। इसी क्रम में गाड़ी संख्या 13309/13310 चोपन -प्रयागराज- चोपन एक्‍सप्रेस को रिस्टोर करने का निर्णय लिया गया है। यह एक अगस्त से लागू होगा।

जानिए, कब से लागू होगा संशोधन

गाड़ी संख्या कहां से कहां तक अब तक चलने का दिन प्रभावी तिथि
14113 सूबेदारगंज -देहरादून सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार 07.08.2022
14114 देहरादून -सूबेदारगंज सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार 10.08.2022
14120 देहरादून -काठगोदाम मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार, रविवार 08.08.2022
14119 काठगोदाम -देहरादून सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, रविवार 09.08.2022

जुलाई में रिटायर हुए 81 रेल कर्मचारी

उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल से जुलाई माह में 81 रेल कर्मचारी सेवानिवृत्त हो हो गए। इसमें अनिल कुमार, राममूरत, अशोक कुमार, सालिक राम जैसवाल, इब्तेदार अहमद खान, राम निवास मीना को सुरक्षित ट्रेन संचालन के लिए एक्सीडेंट फ्री अवार्ड से सम्मानित किया गया। इन रेल कर्मचारियों को सेवानिवृत्त होने पर 23 करोड़ 86 लाख रुपये का समापन भुगतान डिजिटल माध्यम से कर दिया गया है। अपर मंडल रेल प्रबंधक संजय सिंह और वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी मनीष कुमार खरे द्वारा सम्मानित किया गया।