आज से खुल रहे काशी के स्कूल:नए सत्र में IIT के प्रोफेसरों से इंग्लिश, मैथ्स और साइंस पढेंगे सरकारी स्कूल के बच्चे

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) वाराणसी में आज से स्कूलों के खुलने का सिलसिला शुरू हो गया है। यूपी बोर्ड, CBSE और बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों का नया सत्र आज से शुरू हो रहा है। इस वजह से सरकारी स्कूलों में आज उत्सव जैसा माहौल होगा। आज पहले दिन बच्चों का जोरदार स्वागत किया जाएगा।

वहीं, वाराणसी के 1144 स्कूलों में पढ़ने वाले 2 लाख 20 हजार बच्चों के एनुअल रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। वहीं, 1700 बच्चों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया है।

वाराणसी के सरकारी प्राथमिक विद्यालय अब कॉन्वेंट्स स्कूलों को पीछे छोड़ने की तैयारी में हैं। वाराणसी के 100 सरकारी स्कूलों में IIT मद्रास के प्रोफेसर क्लासेज लेंगे। ये प्रोफेसर्स क्लास 6 से 8वीं तक के बच्चों को ऑनलाइन मैथ्स, साइंस और इंग्लिश पढ़ाएंगे। स्कूल टाइम खत्म होने के बाद ही ये क्लासेज चलेंगी। वाराणसी में 70 सरकारी स्कूलों को स्मार्ट बनाया जा चुका है, वहीं 30 स्कूलों में काम जारी है। इस क्लास के टेक्निकल सपोर्ट के लिए एक कोऑर्डिनेटर को रखा जाएगा। इस तरह से काशी के कुल 100 युवाओं को एक रोजगार भी मिलेगा।

“प्रोजेक्ट विद्या शक्ति” लांच

IIT मद्रास और बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश के बीच “प्रोजेक्ट विद्या शक्ति” को लेकर हुए एक समझौते के तहत यह वाराणसी में यह व्यवस्था दी जा रही है।

डिजिटल बोर्ड और कैमरे से लैस हैं स्कूल

वाराणसी के सरकारी स्कूलों का कायाकल्प करते हुए उनकी इमारतों को ठीक कराया गया है। डिजिटल बोर्ड और कैमरे से लैस किया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद पाठक के अनुसार, नया सत्र आज से शुरू हो गया है। अब जल्द ही IIT-मद्रास से लिंक करके डिजिटल क्लासेज चलाईं जाएंगी। BSA अरविंद पाठक ने बताया कि वाराणसी में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 100 स्कूलों में ऑनलाइन क्लास जल्द शुरू होगी। वाराणसी के चयनित स्कूलों में 70 स्मार्ट क्लास हो चूके हैं। 30 स्कूलों को जल्द आईआईटी मद्रास के माध्यम से स्मार्ट बनाया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को महमूरगंज और राजघाट में 3.5 करोड़ की लागत से बने स्मार्ट स्कूल का लोकार्पण किया है।

क्या-क्या सुविधाएं है स्मार्ट स्कूलों में

मॉडर्न कंप्यूटर लैब, हाईटेक लाइब्रेरी, प्रोजेक्टर से क्लास, प्ले ग्राउंड, पार्क, साइंस लैब, दिव्यांग छात्रों के लिए रैंप और दीवारों पर खूबसूरत पेंटिंग। स्मार्ट क्लासरूम के अलावा बच्चों के बैठने के लिए हाईटेक टेबल भी है।