वाल्व और लाइन का इंटरकनेक्शन का कार्य शुरू

Agra Zone UP

(www.arya-tv.com) गंगा जल आपूर्ति योजना के तहत जल निगम ने शाहगंज बोदला रोड पर 1100 एमएम की पानी की पाइप लाइन में वाल्व और लाइन का इंटरकनेक्शन का कार्य शुरू किया। जल निगम की टीम ने श्याम नगर के बाहर सड़क पर खुदाई शुरू कर दी है। इसकी वजह से ट्रैफिक व्यवस्था भी बाधित हो रही है ।कार्यस्थल पर ट्रैफिक को एक लेन से गुजारा जा रहा है। यह काम करीब 3 दिन तक चलेगा।इसके लिए सिकंदरा वाटर वर्क्स से पेयजल आपूर्ति बंद की गई है केदार नगर जोनल पंपिंग स्टेशन को 3 दिन तक पानी नहीं मिलेगा। जल निगम ने पेयजल सप्लाई के लिए विनय नगर मैं अंडर ग्राउंड टैंक का निर्माण किया है। मेन लाइन को इस लाइन से जोड़ा जाएगा। विनय नगर अंडर ग्राउंड वाटर टैंक से अवधपुरी बालाजीपुरम और अलबतिया रोड की टंकियों को पानी की सप्लाई की जाएगी।