जरूरत पड़े तो आयात हो ऑक्सीजन; लखनऊ में डॉक्टर GS बाजपेई कोविड-19 के नए नोडल अफसर

Lucknow

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण कम नहीं हो रहा है। सबसे ज्यादा खराब हालात राजधानी लखनऊ में हैं। बहुजन समाजपार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने ऑक्सीजन की कमी का मुद्दा उठाते हुए केंद्र सरकार से इसकी सप्लाई पर विशेष ध्यान देने की मांग की है। यह भी कहा कि यदि जरूरत पड़े तो आयात भी किया जाए। वहीं, लखनऊ में CMO से कोविड-19 का प्रभार छीन लिया गया है। अपर निदेशक डॉक्टर जीएस बाजपेई को नया प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा तीन अन्य डाक्टरों को भी उनके साथ लगाया गया है।

इस बीच एक सुखद खबर भी है रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के निर्देश पर DRDO (डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन) ने राज्य सरकार को 5000 लीटर जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर लखनऊ के लिए सौंपा है। वहीं, PGI में भी एक नया ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गया है।

BSP प्रमुख मायावती की 3 बातें

  • देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना वैक्सीन व अस्पतालों में इलाज के लिए आक्सीजन की जबर्दस्त कमी है। केंद्र सरकार इनकी सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर विशेष ध्यान दे और यदि इसके लिए आयात करने की जरूरत पड़ती है तो आयात भी किया जाए।
  • देश की जनता से भी पुनः अपील है कि राज्य सरकारों द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के उपाय के तहत जो भी सख्ती तथा सरकारी गाइडलाइंस दिए जा रहे हैं उसका सही से अनुपालन करें ताकि कोरोना प्रकोप की रोकथाम हो सके अर्थात लोग भी अपनी जिम्मेदारी को निभाएं।
  • इसके अलावा, कोरोना वायरस अब युवाओं को भी अपनी चपेट में लेने लगा है, जो काफी चिन्ता का विषय बनता जा रहा है। अतः कोरोना वैक्सीन के संबंध में उम्र की सीमा के संबंध में भी केन्द्र सरकार को अब जरूर यथाशीघ्र पुनर्विचार करना चाहिए।