अमेरिका ने अफगान संपत्ति को लेकर तालिबान को दिया झटका, फंड पर लगाई रोक

International

(www.arya-tv.com) अमेरिका ने तालिबान को अफगान संपत्ति जारी करने की अपील को खारिज कर दिया है। अमेरिका ने कहा कि काबुल में जबतक सत्ता अस्तित्व में नहीं आ जाती तब तक संपत्ति जारी नहीं की जाएगी। अफगानिस्तान में अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि थॉमस वेस्ट ने एक बयान में कहा कि वाशिंगटन ने साफ कर दिया कि अगर तालिबान सैन्य बल द्वारा सत्ता हासिल करने का दावा करता है, तो उसे महत्वपूर्ण गैर-मानवीय सहायता में कटौती की जारी रहेगी। 

बीते दिनों तालिबान ने कहा था कि अफगानिस्तान में आर्थिक उथल-पुथल से विदेश में परेशानी का कारण बन सकती है। तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने अमेरिका को खत लिखकर फंड जारी करने की मांग की थी। तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने अफगानिस्तान के सामने सबसे बड़ी चुनौती वित्तीय असुरक्षा की थी और इस चिंता के पीछे की जड़ें अमेरिकी सरकार द्वारा हमारे लोगों की संपत्ति को फ्रीज करना है।