नींद की झपकी आने से एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराई कार, जानिए कितने लोग हुए घायल

Kanpur Zone

कन्नौज (www.arya-tv.com) एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे में छह लोग घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी गंतव्य को रवाना हो गए। कार सवार बिहार से दिल्ली जा रहे थे।

बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के हथौरी थाना क्षेत्र के विशम्भरपुर पट्टी गांव निवासी 21 वर्षीय कन्तलाल पुत्र कलपुराय, 30 वर्षीय सीमा पत्नी नन्दलाल, इनका 10 वर्षीय बेटा गौरव, 31 वर्षीय ललिता पत्नी विजय कुमार, 11 वर्षीय इनका बेटा नितीश कुमार व चार वर्षीय बेटी निशा देवी कार पर सवार होकर बिहार से दिल्ली जा रहे थे।

शुक्रवार देर शाम को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कोतवाली क्षेत्र के पचोर गांव के पास कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। कार को कन्तलाल चला रहे थे। हादसे में कार सवार सभी लोग घायल हो गए। यूपीडा कर्मियों ने घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया।

वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार हो गया था। इससे घायलों को घर के लिए भेज दिया गया। घटना की जानकारी मेडिकल कालेज प्रशासन ने पुलिस को भेज दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरिश्याम सिंह ने बताया कि सूचना मिली है, स्वजन को भी जानकारी दे दी गई है।