UP में 1036 कोरोना एक्टिव, 4 करोड़ को लगी वैक्सीन:24 घंटे में मिले 55 नए संक्रमित

Health /Sanitation

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस के 55 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जबकि 2 लाख 46 हजार 186 के करीब कोरोना टेस्ट किए गए। इस दौरान 107 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं और 2 लोगों की कोरोना से जान चली गई है। मार्च के बाद एक दिन में कोरोना से हुई मौतों का यह सबसे कम आंकड़ा है। वर्तमान में प्रदेश में 1036 एक्टिव केस बचे हैं। यूपी में देश के सर्वाधिक 6 करोड़ 30 लाख 73 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए।

यह है पॉजिटिविटी दर व रिकवरी रेट
प्रदेश में मरीजों की कुल पॉजीटिविटी रेट 3 फीसद घटकर 2.77 रह गई है। इसके अलावा राज्य में पॉजीटिविटी रेट 0.04 से घटकर 0.02 फीसद रह गई है। वहीं मृत्युदर अभी 1 फीसद पर बनी हुई है। जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा, जबकि जुलाई में 0.04 फीसद पॉजीटिविटी रेट रही। 30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे। अब यह संख्या घटकर 1036 रह गई। वहीं, रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी तो वहीं अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई। वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.6 फीसदी हो गई है।

10 राज्यों से आने वाले लोगों पर रहेगी पैनी नजर
5 दिन शहर, 5 दिन गांव में फोकस टेस्टिंग हो रही है। इसमें दुकानदार, रिक्शॉ चालक, ऑटो चालक, बस चालक, रेहड़ी वाले समेत अन्य का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। वहीं, जिन राज्यों में साप्ताहिक संक्रमण दर 3 फीसद तक है, वहां से आने वाले लोगों की RTPCR रिपोर्ट अनिवार्य है। इसके अलावा यदि वैक्सीन की दोनों डोज का प्रमाणपत्र है तो जांच की जरूरत नहीं है। इसमें मेघालय, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, गोवा, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, मिजोरम, केरल समेत अन्य हैं।

3733 केंद्रों पर लगी डोज
बुधवार को प्रदेशभर में 3733 केंद्रों पर 4 लाख 92 हजार 921 को डोज लगी। अब तक 4 करोड़ 15 लाख, 60 हजार 132 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लग चुकी है। जिसमें से 3 करोड़ 47 लाख 95 हजार 562 को पहली डोज व 67 लाख 64 हजार 570 को दूसरी डोज लग चुकी हैं।

24 घंटे में इन शहरों में ज्यादा आए मामले

शहर पॉजिटिव रिकवर एक्टिव
लखनऊ 4 15 86
प्रयागराज 2 3 90
वाराणसी 1 6 35
गोरखपुर 0 1 35
मेरठ 9 2 27
कानपुर 2 2 19
आगरा 1 1 08