- 26 और 27 जून 2024 को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के लिए दो दिवसीय ‘कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव’ का आयोजन किया
- 12 लाख रुपए सालाना सैलरी पैकेज पर पांच वर्ष के निश्चित कार्यकाल ऑफिसर (एचआर) (ई-द्वितीय ग्रेड) के पद के लिए आयोजित की गई थी
बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ ने 26 और 27 जून 2024 को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के लिए दो दिवसीय ‘कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव’ का आयोजन किया। प्लेसमेंट ड्राइव 12 लाख रुपए सालाना सैलरी पैकेज पर पांच वर्ष के निश्चित कार्यकाल ऑफिसर (एचआर) (ई-द्वितीय ग्रेड) के पद के लिए आयोजित की गई थी और इस में एमबीए-एचआर विशेषज्ञता (2022-24) के 34 छात्रों ने 26 तारीख को निर्धारित ड्राइव में भाग लिया था। यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट सेल (यूपीसी) की सहायक समन्वयक डॉ. लता बाजपेयी सिंह ने बताया कि दो दिनों के प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान कंपनी द्वारा प्री प्लेसमेंट टॉक के बाद एक लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार आयोजित किया गया था। लिखित परीक्षा के बाद 13 छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया गया और व्यक्तिगत साक्षात्कार दौर के बाद चार छात्रों का चयन किया गया। चयनित छात्राओं में चंद्र लता, नम्रता सिंह, कुमारी काजल और जिज्ञासा मिश्रा थीं। कुलपति प्रो एन.एम.पी. वर्मा, समन्वयक यूपीसी, प्रो. अमित कुमार सिंह और सहायक समन्वयक-यूपीसी डॉ. मनोज कुमार ने चयन पैनल के साथ बातचीत की, सभी चयनित छात्रों को बधाई दी, और उन्हें भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं।