(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के केंद्रीय कार्यालय- 109 विधायक आवास, राजेंद्रनगर, लखनऊ में शिक्षक संघर्षों के महानायक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के लोकप्रिय महामंत्री स्व0 पंचानन राय की 16वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रदेशीय उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र ने की।
अंतिम क्षणों तक शिक्षकों के लिए संघर्ष करने वाले स्वर्गीय पंचानन राय की प्रतिमा पर प्रदेशीय उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र एवं महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत की। श्रद्धांजलि सभा का संचालन लखनऊ के जिलामंत्री महेश चंद्र ने किया।
इस अवसर पर प्रदेशीय उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र एवं महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा के अलावा अपर पार्लियामेंट्री बोर्ड के सदस्य एवं सन्तुष्ट पत्रिका के पूर्व सम्पादक रामेश्वर उपाध्याय, प्रदेशीय मंत्री डा0 आर0के0 त्रिवेदी लखनऊ के जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, राज्य कार्यकारिणी सदस्य अमीर अहमद, सन्तुष्ट पत्रिका के पूर्व सह सम्पादक वीरेंद्र राय, जिला मंत्री महेश चंद्र, समन्वय समिति के संयोजक इन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, संगठन समिति के संयोजक सुनील श्रीवास्तव, क्षेत्रीय प्रभारी मनोज पाण्डेय, संयुक्त मंत्री श्रीमती विनीता श्रीवास्तव, सुनील मिश्र, अनिल त्रिपाठी, केंद्रीय कार्यालय प्रभारी रामचंद्र यादव, सहायक ओम प्रकाश यादव, सहयोगी विजय तथा अन्य शिक्षक साथियों ने स्व0 पंचानन राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की तथा उनके साथ बिताए गए लम्हों को याद किया।