(www.arya-tv.com) कृष्ण जन्मोत्सव के लिए मथुरा नगरी दुल्हन की तरह सजाई गई है। श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य के दर्शन के लिए ब्रज में डेरा डाल दिया है। रंग-बिरंगी लाइटों से हर तिराहे-चौराहे की रंगत श्रद्धालुओं का मन मोह रही है। जन्माष्टमी पर ब्रज में अलग ही रौनक देखने को मिलती है। देश और दुनिया के कोने कोने से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
इसके साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था के भी नियंत्रण की तैयारी है। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद और नगर निगम की तरफ से पूरे शहर में आकर्षक सजावट कराई गई है। इसके साथ ही जगह जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए मंच भी तैयार किए गए हैं। ब्रज में आने वाले श्रद्धालु कान्हा के जन्मोत्सव पर मथुरा की यात्रा को अपनी यादों में संजोकर रखें, इसके लिए जगह-जगह भगवान श्रीकृष्ण की झांकी वाले सेल्फी पॉइंट बनाए गए हैं।
शहर के स्टेट बैंक चौराहा, भूतेश्वर, गोवर्धन चौराहा, डीग गेट, मसानी चौराहा आदि पर भव्य लाइटिंग की गई है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि के पास पोतरा कुंड में लाइट एंड शो की आकर्षक झलक भी श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।
बच्चों, बुजुर्ग को लेकर न आएं
बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को लेकर बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। मंदिर प्रबंधक मुनीश शर्मा के अनुसार श्रद्धालु भीड़ के दौरान बांके बिहारी मंदिर में छोटे बच्चे, बुजुर्ग, दिव्यांग एवं बीमार व्यक्ति को अपने साथ लेकर न आएं। व्रत करने वाले और किसी तरह की दवाई का सेवन करने वाले डॉक्टरों से परामर्श के बाद ही आएं।
मथुरा-वृंदावन में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
जन्माष्टमी को लेकर मथुरा-वृंदावन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मस्थान के साथ ही अन्य मंदिरों पर भी सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। 3 हजार से अधिक पुलिस और पीएसी के जवानों की तैनाती की गई है।
श्रीकृष्ण जन्मस्थान की सुरक्षा को 3 जोन और 17 सेक्टरों में बांटा गया है। वृंदावन में सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से 3 जोन और 10 सेक्टरों बनाए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन की मदद से भी नजर रखी जा रही है।