कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद और मेयर सुषमा खर्कवाल की उपस्थिति में सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग का तीसरे चरण शुरू : डॉ.राजेश्वर सिंह

Lucknow
  • सरोजनीनगर बन रहा स्पोर्ट्स हब, निरंतर चल रही सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग को बनायेंगे देश की नंबर 1 लीग – डॉ. राजेश्वर सिंह
  • फुटबॉल टूर्नामेंट : डॉ. राजेश्वर सिंह ने जय जगत पार्क के सौदर्यीकरण के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपये देने का किया ऐलान
  • विधायक राजेश्वर सिंह की वजह से सरोजनीनगर के बच्चों को मिल रहे आउटडोर गेम्स के असीमित अवसर : सुषमा खर्कवाल

लखनऊ। सरोजनीनगर मंगलवार को एक और ऐतिहासिक खेल आयोजन का साक्षी बना। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के द्वारा निरंतर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित व सम्मानित करने के लिए चलाई जा रही सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग के तृतीय चरण में ‘फुटबॉल टूर्नामेंट’ का शुभारंभ हुआ। कानपुर रोड स्थित जय जगत पार्क में आयोजित भव्य फुटबॉल टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद एवं विशिष्ट अतिथि लखनऊ मेयर सुषमा खर्कवाल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

युवाओं को संबोधित करते हुए डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि जैसे फुटबॉल मुकाबले में गोल होता है, हर युवा के जीवन का भी एक गोल होता है, उसे हासिल करने के लिए वे हरसंभव प्रयास करें, उनका आत्मविश्वास बढ़ाना है और उन्हें अवसर, सुविधा संसाधन उपलब्ध कराना हमारा दायित्व है।

इस दौरान सुषमा खर्कवाल ने कहा कि कोविड काल में बच्चे मोबाइल खेलते थे लेकिन डॉ राजेश्वर सिंह की इस अनूठी पहल से बच्चों को आउटडोर गेम्स के अवसर मिल रहे हैं, इन अवसरों का उपयोग कर सरोजनीनगर के बच्चे चलकर प्रदेश व देश का नाम रौशन करेंगे।

जितिन प्रसाद ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा विभिन्न माध्यमों जैसे खेलो भारत, फिट भारत, खेल प्रतिभा खोज योजना पोर्टल से खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

पुरस्कार वितरण के दौरान डॉ. राजेश्वर सिंह ने विनिंग टीम को ट्राफी एवं गोल करने वाले खिलाड़ियों को 1-1 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की। इसके साथ ही ​सभी खिलाड़ियों को फुटबॉल, टीशर्ट और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। बता दें कि इस टूर्नामेंट का सरोजनीनगर के खिलाड़ियों को लंबे समय से इंतजार था इसमें विजयी टीम के लिए 50,000 रुपये एवं रनरअप टीम के लिए 25,000 रुपये का ईनाम रखा गया है।