(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के लखनऊ और गोरखपुर में भारत बायोटेक कंपनी अपनी तीसरी चरण कोवैक्सिन का ट्रायल करेगी। भारत बायोटेक कंपनी ने उत्तर प्रदेश सरकार से तीसरे चरण के ट्रायल के लिए अनुमति मांगी थी। सीएम योगी ने अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के पत्र पर मंजूरी दे दी है। ट्रायल के लिए अपर मुख्य सचिव ने गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और लखनऊ के एसजीपीजीआई के डायरेक्टर को नामित किया है।
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि लखनऊ के एसजीपीजीआई के डायरेक्टर आरके धीमान और गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल गणेश कुमार को वैक्सीन ट्रायल के लिए नियुक्त किया गया है। इस ट्रायल के लिए सभी जरूरी मंजूरी कंपनी को स्वयं लेनी होगी। ट्रायल संबंधी सभी जानकारी अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉक्टर रजनीश दुबे के साथ लगातार साझा भी करनी होगी।
क्लीनिकल ट्रायल के लिए लेना होगा व्यक्ति से अनुमति
भारत बायोटेक द्वारा बनाई गई कोविड वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल में ह्यूमन ट्रायल किया जाएगा। जिस व्यक्ति पर क्लिनिकल ट्रायल किया जाएगा, उससे सहमति लेना जरूरी होगा। अब बड़े पैमाने पर भारत बायोटेक कंपनी अपनी तीसरी टेस्टिंग वैक्सीन को लखनऊ और गोरखपुर में टेस्ट करेगी।