परिवाहन निगम चालकों की मनमानी बंद, अब पहना पड़ेगी वर्दी, नही तो होगी कार्यवाई

Prayagraj Zone

प्रयागराज (www.arya-tv.com) परिवहन निगम के बसों में अब वर्दी न पहनने वाले चालक-परिचालकों पर कार्रवाई होगी। इन्हें वर्दी का कपड़ा और सिलाई का दाम भी दिया जाएगा। प्रयागराज परिक्षेत्र में करीब 600 बसें हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक ने सभी चालक व परिचालक को वर्दी में काम करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को शासन से आए आदेश का अनुपालन कराने को कहा है।

बगैर वर्दी मिले तो होगी कार्रवाई

वर्दी में नहीं आने वाले चालकों व परिचालकों को काम नहीं दिया जाएगा। यदि चालक या परिचालक बगैर वर्दी के बस लेकर दूसरे डिपो में पहुंचते हैं तो वहां के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक व स्टेशन प्रभारी उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। प्रधान प्रबंधक सुनील प्रसाद के पत्र भेजकर वर्दी का कपड़ा और सिलाई देने का निर्देश जारी किया है।

प्रयागराज में भी बिना वर्दी वाले चालक और परिचालकों पर शिकंजा कसा जाएगा। सभी आठ डिपो में शासन के निर्देश के अनुपालन की कवायद शुरू कर दी गई है। हालॉकि की अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर चालक परिचालक वर्दी में काम कर रहे हैं। फिर भी अब शत प्रतिशत अनुपालन कराया जाएगा।

कपड़ा के साथ मिलेगा सिलाई का भी दाम

चालक व परिचालक को वर्दी मद में दो हॉफ शर्ट के लिए 4.5 मीटर, एक हॉफ शर्ट के लिए 2.5 मीटर, दो पैंट 2.5 मीटर कपड़ा उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही 500-500 रुपये तीन शर्ट व दो पैंट की सिलाई के नाम पर भी उन्हें दिया जाएगा। क्षेत्रीय प्रबंधक का कहना है कि लापरवाही करने वाले चालक और परिचालक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।