शहीदपथ पर 2 ट्रकों की भिड़ंत से 23 KM तक ट्रैफिक जाम;फ्लाइट छूटी,एंबुलेंस जाम में फंसी

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)लखनऊ की बेपटरी हुई ट्रैफिक व्यवस्था की तस्वीर गुरुवार को नजर आई। दो ट्रकों की टक्कर के बाद शहर के सबसे प्रमुख नेशनल हाईवे पर भीषण जाम लग गया। देखते ही देखते कमता तिराहे से कानपुर रोड तक 23 किलोमीटर तक वाहनों के पहिए ठप हो गए। एक मिनट की दूरी लोगों को 30 मिनट में तय करने पड़े। पांच घंटे बाद पुलिस जाम को खाली करवा पाई।

 वाहनों के पहिए ठप हो गए

अयोध्या हाईवे से कानपुर रोड को सीधे जोड़ने वाला शहीद पथ राजधानी की मुख्य सड़कों में सुमार है। सुबह 4 बजे इसकी बायीं लेन पर हाईकोर्ट के पास दो ट्रक आपस में टकरा गए। क्षतिग्रस्त दोनों गाड़ियां रोड पर ही खड़ी हो गईं। लेकिन, इसकी जानकारी दूसरे छोर कानपुर रोड मोड़ पर खड़े पुलिस वालों को नही हुई। यही नहीं, कमाता तिराहे पर भी रात में ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी न होने की वजह से यहां भी वाहनों को न तो रोका गया और न ही कोई डायवर्जन किया। इसकी वजह से वाहन शहीद पथ पर चढ़ते गए और कुछ ही मिनटों में 23 किलोमीटर की सड़क पर वाहनों के पहिए ठप हो गए।

फ्लाइट छूटी, एंबुलेंस जाम में फंसी रही
एयरपोर्ट जाने वालों के लिए शहीद पथ ही सबसे आसान रास्ता है। लेकिन, इस भीषण जाम की वजह से गुरुवार को तमाम लोगों की फ्लाइट छूट गई। दूर दराज के जिलों से मरीजों को लेकर आ रही एंबुलेंस जाम में फंसी रही। करीब 6 घंटे तक इसी तरह यातायात ठप रहा। जाम में फंसे लोग लखनऊ कमिश्नरेट की ट्रैफिक पुलिस को कोसते रहे।

ट्रैफिक पुलिस मौके पर जाम खुलवाने नहीं पहुंची
जाम में फंसे लोगों ने 112 से लेकर लखनऊ पुलिस के कंट्रोल और थानों के सीयूजी नंबरों पर फोन किया। लेकिन, पुलिस मौके पर जाम खुलवाने नहीं पहुंची। सुबह 7 बजे ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी शुरू हुई। 7:30 बजे क्रेन बुलवाकर क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटवाया गया। लेकिन, जाम का दायरा इतना बड़ा हो चुका था कि पूरी तरह ट्रैफिक सुचारू होने में 10 बज गए।