झारखंड नगर सेवा आयोग प्रतियोगी परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का आज आखिरी दिन

Education

(www.arya-tv.com) झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की झारखंड नगर सेवा आयोग प्रतियोगी परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का आज यानी 27 जुलाई 2023 को आखिरी दिन है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन न किया हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर रात 11.59 बजे तक रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं।

इस एग्जाम के लिए फीस भरने की आखिरी तारीख 29 जुलाई 2023 तक है। उम्मीदवार 02 से 04 अगस्त 2023 तक अपने फॉर्म में बदलाव कर सकेंगे।

वैकेंसी डिटेल्स

  • उद्यान निरीक्षक: 12 पद
  • पशु चिकित्सा अधिकारी: 10 पद
  • सैनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर: 24 पद
  • स्वच्छता पर्यवेक्षक: 645 पद
  • राजस्व निरीक्षक: 164 पद
  • कानूनी सहायक: 46 पद

एप्लीकेशन फीस

उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। जबकि एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 50 रुपये फीस है।

एज लिमिट

उम्मीदवारों की उम्र एक अगस्त 2023 को 21 से 35 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

कानूनी सहायक, राजस्व निरीक्षक, पशु चिकित्सा अधिकारी और उद्यान निरीक्षक के पदों के लिए संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन की डिग्री होना चाहिए। स्वच्छता और खाद्य निरीक्षक और स्वच्छता पर्यवेक्षक के लिए संबंधित क्षेत्र में पीजी डिप्लोमा होना जरूरी है।

ऐसे करें आवेदन

  • ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर एप्लिकेशन के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब JMSCCE-2023 के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 1 रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और आगे बढ़ें पर क्लिक करें।
  • जरूरी डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।