बिहार की घटना पर ओवैसी का सरकार पर तंज, कहा- हुए तुम दोस्त जिसके, दुश्मन उस का आसमां क्यूं हो

National

(www.arya-tv.com) बिहार के कटिहार जिले में पुलिस की गोलीबारी की घटना पर AIMIM प्रमुख और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी का बयान आया है। कटिहार जिले के बारसोई थाने के अंतर्गत बुधवार (26 जुलाई) को बिजली विभाग के खिलाफ उग्र प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने गोली चला दी थी। घटना में दो लोगों की मौत हो गई।

ओवैसी ने घटना के बारे में ट्ववीट करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर उनके मंत्री के बयान का जिक्र करते हुए निशाना साधा है। इसी के साथ ओवैसी ने तंज कसा, हुए तुम दोस्त जिसके दुश्मन उस का आसमां क्यूं हो। ओवैसी ने मृतकों के परिवारवालों के साथ खड़े रहने की बात कही है।

असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को ट्वीट किया, बिहार में बिजली कटौती के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस की गोलियों से मोहम्मद खुर्शीद और सोनू साह मारे गए और नियाज गंभीर तौर से घायल हैं। हम खुर्शीद और सोनू के परिवार के साथ खड़े हैं। दुआ करते हैं के अल्लाह नियाज को शिफा अदा करे। यह एक शर्मनाक हादसा है।

इसी के साथ ओवैसी ने बिहार सरकार को घेरते हुए लिखा, बिहार पुलिस की कार्रवाई को नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के मंत्री ने जायज कहा और पीड़ित पर ‘बदमाशी’ का इल्जाम लगा दिया। गरीब लोग बिजली व्यवस्था में सुधार की मांग करें तो उन पर गोली चला दो? ऐसे मिलेगा सामाजिक न्याय और ‘सेक्यूलरिज्म’, ऐसे हराया जाएगा भाजपा को? हुए तुम दोस्त जिसके दुश्मन उस का आसमां क्यूं हो।

माना जा रहा है कि असदु्द्दीन ओवैसी की यह प्रतिक्रिया बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव के बयान पर आई है। गुरुवार को ही बिजेंद्र यादव ने घटना के बारे में मीडिया से सवालों का जवाब देते हुए कहा था कि कोई बदमाशी करेगा तो पुलिस क्या करेगी, लाठीचार्ज और गोली तो चलती है।

बिहार पुलिस के बयान के मुताबिक, बुधवार को बारसोई थाने के अंतर्गत कथित बिजली की समस्या को लेकर थाने से लगभग 100 मीटर पूरब बारसोई अनुमंडलीय कार्यालय परिसर स्थित बिजली विभाग के कार्यालय पर करीब एक हजार की संख्या में स्थानीय नागरिकों की ओर से उग्र प्रदर्शन किया गया। भीड़ में शामिल असामाजिक तत्वों की ओर से बिजली कर्मियों पर हमला किया गया। पुलिस टीम पर भी लाठी-डंडे, ईंट और पत्थर से जानलेवा हमला किया गया।

बयान में कहा गया कि पुलिस ने सबसे पहले चेतावनी दी। चेतावनी नहीं मानने और बिजली कर्मियों की जान बचाने और आत्मरक्षा में सीमित फायरिंग की गई। बता दें कि इस घटना में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे ने बुधवार को देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दूसरे युवक की मौत की पुष्टि कटिहार के डीएम ने की है।