राघव चड्ढा ने अनुच्छेद 355 और 356 का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह सरकार को तुरंत बर्खास्त करने का किया आग्रह

National

(www.arya-tv.com) आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने गुरुवार को मणिपुर में जारी हिंसा को रोकने में विफलता के लिए भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मणिपुर लगातार अशांति का सामना कर रहा है, जबकि मोदी सरकार शांति बहाल करने के अपने संवैधानिक दायित्वों को पूरा करने में लगातार विफल हो रही है।

गुरुवार को इंडिया गठबंधन से जुड़े सांसदों ने मणिपुर के लोगों पर हो रहे अत्याचारों और क्रूरता की निंदा करने के लिए संसद में काले कपड़े पहनकर पहुंचे। इस मौके पर राघव चड्ढा ने कहा कि यह संकट के समय में मणिपुर के लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए एक प्रतीकात्मक विरोध है। इसका उद्देश्य सरकार को यह बताना है कि मणिपुर के लोगों की पीड़ा पर चुप्पी अस्वीकार्य है।

मणिपुर की रक्षा करना केंद्र की जिम्मेदारी

सरकार को हर हाल में निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए। राघव चड्ढा ने अनुच्छेद 355 और 356 का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय संविधान के अनुसार मणिपुर में हस्तक्षेप करना और उसकी रक्षा करना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है।उन्होंने केन्द्र सरकार से मुख्यमंत्री एन। बीरेन सिंह सरकार को तुरंत हटाने का आह्वान किया।