3 साल की बच्ची की तोतली आवाज-अंदाज के करोड़ों फैन

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) कोटा की 3 साल की बच्ची अलिजे की तोतली आवाज-अंदाज के करोड़ों लाेग फैन हैं। उसके पहले ही सॉन्ग को 10 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा और बॉलीवुड के बड़े स्टार इस पर रील बना चुके हैं।

मामा आदिल रिजवी का कोटा में ही स्टूडियो

अलिजे के मामा आदिल रिजवी का कोटा में ही स्टूडियो है। मामा सलमान इलाही ने ‘ मेरा दिल पहाड़ों में खो गया है…’ सॉन्ग लिखा था। आदिल ने इस गाने को अपने स्टूडियो में अलिजे की आवाज में शूट करवाकर रिकॉर्डिंग की। 6 महीने पहले इस सॉन्ग को उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल एरिज म्यूजिक एंड फिल्म पर अपलोड किया। इसके साथ उन्होंने अलिजे के इंस्टा अकाउंट पर भी इसे शेयर कर दिया। इसके बाद तोतली आवाज में यह सॉन्ग इतना ट्रेंड हुआ कि अब तक इंस्टा पर 10 करोड़ से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं। आदिल ने बताया कि अलिजे का अधिकांश समय रिकॉर्डिंग स्टूडियो में ही बीता था। बोलने के साथ ही उसने गाना भी शुरू कर दिया था।

3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके
अलिजे की यह आवाज लोगों को काफी पसंद आ रही है। ‘ मेरा दिल पहाड़ों में खो गया है…’ सॉन्ग पर 5 लाख से ज्यादा लोग रील बना चुके हैं। बॉलीवुड के पॉपुलर रैपर हनी सिंह, कॉमेडियन भारती सिंह व हिना खान भी अलिजे के सॉन्ग पर रील बना अपने अकाउंट पर शेयर चुके हैं। इसके अलावा यू-ट्यूब पर भी 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

 एक साल पहले गाना शुरू किया था
अलिजे के पिता इरफान मोहम्मद बैंक में काम करते हैं और मां अफरोज रिजवी टीचर हैं। पेरेंट्स ने बताया कि एक साल पहले गाना शुरू किया था और अभी नर्सरी में पढ़ रही है। पढ़ाई के साथ म्यूजिक सीखना जारी रखेगी और जल्द ही अलिज़े के अन्य सॉन्ग भी आने वाले हैं। सॉन्ग हिट होने के बाद कई एड एजेंसियों के भी ऑफर आ रहे हैं। अलिजे शुरू से ही मामा के पास रहीं। ऐसे में स्टूडियो में उसने गाना सीखा।