यूपी: जलालाबाद से सपा विधायक शरद वीर सिंह ने दिया इस्तीफा

Uncategorized

(www.arya-tv.com) यूपी की जलालाबाद सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक शरदवीर सिंह ने इस्‍तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि टिकट कटने की नाराजगी में उन्‍होंने यह कदम उठाया है। उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। गौरतलब है कि जलालाबाद सीट से समाजवादी पार्टी ने नीरज मौर्य कुशवाहा को पार्टी का टिकट दिया है।

विधायक शरदवीर सिंह ने अखिलेश यादव को लिखी चिट्ठी में उन पर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की नीतियों से भटकने का आरोप लगाया है। उन्‍होंने उनका टिकट काटकर बसपा से पार्टी में शामिल हुए नेता को दिए जाने पर गुस्‍सा जताया है।

शरद वीर सिंह जलालाबाद सीट से 1996 2002 और 2017 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीत चुके हैं। 2017 में उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मनोज कश्यप को 9,297 वोटों से हराया था। पिछले दिनों स्‍वामी प्रसाद मौर्य के साथ पूर्व विधायक नीरज मौर्य कुशवाहा के सपा में शामिल होने के बाद से ही शरदवीर के भविष्‍य को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं। शरदवीर ने लखनऊ आकर अपने टिकट के लिए काफी प्रयास भी किया लेकिन निराशा हाथ लगने पर उन्‍होंने पार्टी छोड़ने का फैसला कर लिया।