वियतनाम समुदाय में सामने आए ओमिक्रोन के तीन मामले, अभी तक 74 प्रतिशत लोगों का लगा टीकाकरण

# ## International

(www.arya-tv.com) वियतनाम के समुदाय में कोरोना के खतरनाक वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले सामने आए हैं। राज्य मीडिया ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि ने समुदाय में कोरोनो वायरस के वैरिएंट ओमिक्रोन के मामलों की पुष्टि हुई है।

टीएन फोंग समाचार पत्र ने स्वास्थ्य अधिकारियों का हवाला देते हुए बताया कि हो ची मिन्ह शहर में सप्ताहांत में तीन कोरोना के पाजिटिव मामले सामने आए थे। मंगलवार देर रात इनमें ओमिक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों से तेजी से फैलने वाले वैरिएंट ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए वायरस के खिलाफ सतर्कता बरतने का आग्रह किया है।

वियतनाम में बूस्टर डोज के लिए शुरू अभियान

वियतनाम में कुल दो मिलियन से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है और लगभग 36 हजार मौतें दर्ज की गई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश की 98 मिलियन आबादी के 74% से अधिक लोगों को कम से कम दो वैक्सीन के दो शाट मिले हैं। आपको बता दें कि वियतनाम ने एक बूस्टर वैक्सीनेशन अभियान भी शुरू किया है, जिसमें अधिकारियों ने मार्च के अंत तक सभी लोगों को बूस्टर डोज लगाने की प्रतिज्ञा की है।