इस बार अमेरिका की मिलिट्री कमांड महिलाओं के हाथ में, राष्ट्रपति जो बाइडन की घोषणा

International

(www.arya-tv.com) अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडन के कार्यकाल में महिलाओं को भारी प्रतिनिधित्व मिलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. इसी हफ्ते बाइडेन ने घोषणा की कि अमेरिका की मिलिट्री कमांड्स के प्रमुख के तौर पर दो महिलाओं का नाम सीनेट की मंज़ूरी के लिए भेजा गया. अगर मंज़ूरी मिलती है तो दोनों दूसरी और तीसरी महिलाएं बनेंगी जो अमेरिकी सेनामें इतने बड़े पद तक पहुंचेंगी.

इनसे पहले सिर्फ लोरी रॉबिनसन ने यह कीर्तिमान रचा था, जब वह 2018 में रिटायर होने से पहले नॉर्दर्न कमांड की प्रमुख थीं. अमेरिकी मिलिट्री में सबसे बड़ी रैंक चार स्टार जनरल की है, जिसे वायुसेना की जनरल जैकलीन ओवोस्ट हासिल कर यहां तक पहुंचने वाली पहली महिला बन चुकी हैं. जैकलीन का नाम ट्रांसपोर्टेशन कमांड (USTRANSCOM) प्रमुख के तौर पर बढ़ाया गया है.

इसी तरह, तीन स्टार जनरल लॉरा रिचर्डसन का नाम दक्षिण कमांड को लीड करने के लिए. इन दोनों ही महिला अफसरों के नॉमिनेशन को लेकर ट्रंप के रोड़े की बात आगे बताएंगे. पहले जानते हैं कि जैकलीन और लॉरा कौन हैं. मिलिट्री की वर्दी में सबसे बड़ी रैंक तक पहुंचने वाली जैकलीन अमेरिका के इलिनॉइस में 1965 में जन्मी थीं. 1988 में एयर फोर्स एकेडमी से ग्रैजुएशन के बाद उन्होंने वायु सेना जॉइन की थी.

2020 में जैकलीन रक्षा विभाग में इकलौती चार स्टार महिला जनरल बनीं और अमेरिकी वायु सेना के इतिहास में ऐसी पांचवी महिला. अमेरिका में इस बात की काफी चर्चा रहती है कि जैकलीन शादीशुदा हैं या नहीं क्योंकि वह अपनी निजी ज़िंदगी को काफी गोपनीय रखती हैं. हाल में कुछ खबरों में बताया गया कि उनके पति का नाम एलन फ्रॉश है, जो एयर फोर्स की ब्रीफिंग में दिखे हैं, लेकिन वो एयर फोर्स में ही हैं या नहीं, यह पुष्टि नहीं है.

दूसरी तरफ, लॉरा की निजी ज़िंदगी इसलिए ज़ाहिर है क्योंकि उनके पति जेम्स रिचर्डसन भी अमेरिकी मिलिट्री में जनरल की रैंक के अफसर हैं. इराक युद्ध के समय यह कपल अमेरिकी मीडिया में काफी चर्चित था, जिसे टाइम मैगज़ीन ने कवर पर छापा भी था और लिखा था कि ‘नए शादीशुदा और पैरेंट बने मियां बीवी अपनी बटालियन लेकर जंग लड़ने गए’.