अगर शरीर से अधिक पसीना आ रहा तो कई बीमारियों का है संकेत, हो सकती है ये खतरनाक ​बीमारियां

Health /Sanitation

(www.arya-tv.com) क्या आप भी शरीर उन लोगों में से हैं जिन्हें बहुत अधिक पसीना आता है। क्या महज 5 मिनट के ट्रेडमिल वर्कआट के बाद आप पसीने से तर-बतर हो जाते हैं। क्या किसी से हैंडशेक करने से पहले आपको अपनी हथेलियां पोछनी पड़ती हैं।

अगर आपके लिए इन सभी सवालों का जवाब हां है तो बहुत अधिक पसीना आने (Excessive Sweating) की इस समस्या को सामान्य बात समझकर नजरअंदाज न करें क्योंकि बहुत अधिक पसीना आना किसी गंभीर बीमारी का भी संकेत हो सकता है। बहुत अधिक पसीना आने की समस्या को मेडिकल टर्म में हाइपरहाइड्रोसिस (Hyperhidrosis) कहा जाता है।

अमेरिकन एकैडमी ऑफ डर्मेटॉलजी से जुड़े डर्मेटॉलजिस्ट बेन्जामिन बारान्किन कहते हैं, ‘ज्यादातर मौकों पर लोगों के लिए यह अंतर करना मुश्किल होता है कि उन्हें सामान्य रूप से पसीना आ रहा है या फिर किसी कारण या बीमारी की वजह से।

पसीना आना एक नेचुरल प्रक्रिया है। जब भी आप गर्म वातावरण में होते हैं, फिजिकल एक्टिविटी करते हैं, स्ट्रेस (Stress) में होते हैं या फिर गुस्सा (Anger) या डर का सामना कर रहे होते हैं तो आपको पसीना आना नॉर्मल सी बात है।

लेकिन हाइपरहाइड्रोसिस यानी बहुत अधिक पसीना आने की समस्या उन लोगों को होती है जिन्हें ठंडे वेदर में, बिना कोई फिजिकल एक्टिविटी किए या फिर बिना किसी अन्य स्पष्ट कारण के दूसरों से ज्यादा पसीना आता है।