ऐसे खुली दिल्ली की सबसे बड़ी चोरी: लोकेश दिल्ली बड़ी वारदात करने गया है…महज इस लाइन से साजिश का हुआ खुलासा

National

(www.arya-tv.com) लोकेश दिल्ली बड़ी वारदात करने गया है…इस लाइन के सामने आने के बाद दिल्ली की सबसे बड़ी 25 करोड़ की चोरी की वारदात सुलझ गई। इसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने दिल्ली पुलिस के साथ सूचना व मोबाइल नंबर साझा किया। ये सूचना दिल्ली पुलिस खासकर दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस के पास गुरुवार को सुबह 10.3 बजे आ गई थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम को छत्तीसगढ़ भेजा गया।

छत्तीसगढ़ की एंटी-क्राइम एंड साइबर यूनिट और सिविल लाइन पुलिस स्टेशन की पुलिस शहर में चोरी की कई घटनाओं की जांच कर रही थी। पुलिस को कवर्धा में आरोपियों के होने का पता चला था। इसके बाद बिलासपुर पुलिस ने बुधवार 27 सितंबर को वहां छापा मारा और एक आरोपी शिवा चंद्रवंशी को गिरफ्तार किया। कड़ाई से पूछताछ करने पर शिवा चंद्रवंशी ने पुलिस को बताया कि उसके साथी को नाम लोकेश है और वह दिल्ली में बड़ी वारदात करने गया है।

इसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस अलर्ट हो गई। छत्तीसगढ़़ को दिल्ली के 25 करोड़ की चोरी के बारे में पहले से पता था। इसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने दिल्ली पुलिस को लोकेश का मोबाइल नंबर, उसकी बहन व परिजनों को मोबाइल दिया। पीछा करते हुए दिल्ली पुलिस भी छत्तीसगढ़ पहुंच गई। इंस्पेक्टर विष्णु दत्त शर्मा व दिनेश को फ्लाइट से छत्तीसगढ़ भेजा।

इसके अलावा जिले के वाहन चोरी निरोधक दस्ते के प्रभारी आर एस डागर की टीम केा आरोपी का लोकेशन के आधार पर पीछा करते हुए सड़क के रास्ते छत्तीसगढ़ भेजा। आरोपी लोकेश अभी छत्तीसगढ़ पुलिस की कस्टडी हैं। उसे शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। ये कल ही पता लगेगा कि अदालत आरोपी को आंध्रप्रदेश पुलिस को देती है या फिर दिल्ली पुलिस को देती है। ये भी बताया जा रहा है कि ये रायगढ़ जेल तोड़ कर फरार हो गया था।

दिल्ली के भोगल इलाके में 24 सितंबर की रात उमराव सिंह ज्वेलर्स शोरूम में 25 करोड़ की चोरी हुई थी। चोर चौथी मंजिल का ताला तोड़कर दुकान में घुसे, फिर स्ट्रॉन्ग रूम की दीवार काटी थी। शोरूम के मालिक संजीव जैन ने बताया था कि हम रविवार 24 सितंबर रात 8 बजे दुकान बंद करके गए थे।सोमवार को छुट्टी रहती है।

मंगलवार 26 सितंबर की सुबह 10.30 बजे शोरूम खोला तो हर तरफ धूल थी। जांच के बाद पता चला कि शोरूम में रखे सभी गहने गायब हैं। सोना-चांदी और हीरा समेत करीब 20-25 करोड़ के सामान की चोरी हुई। 4 से 5 लाख रुपए कैश भी गायब मिला। चोर शोरूम की चौथी मंजिल से छत का ताला तोड़कर नीचे आए थे। चोरों ने दीवार में 1.5 फुट की सेंध लगाई थी।