मेट्रो, बस, हॉस्पिटल… हर जगह खटमल ही खटमल, सरकार को बुलानी पड़ी इमरजेंसी मीटिंग

# ## International

(www.arya-tv.com) मेट्रो, हाईस्पीड रेल, एयरपोर्ट, सिनेमा हॉल, हॉस्पिटल, होटल…फ्रांस में ऐसी कोई जगह नहीं बची है, जहां खटमल न हों. समस्या इतनी बढ़ गई है कि सरकार को इमरजेंसी मीटिंग बुलानी पड़ी. फ्रांसीसी सरकार ने ऐलान किया है कि वह खटमलों (Bedbugs) से निपटने के लिए विशेष अभियान शुरू करने जा रही है.

फ्रांस के यातायात मंत्री क्लीमेंट बियॉन (Clément Beaune) ने बताया कि उन्होंने अलगे हफ्ते अलग-अलग डिपार्टमेंट के प्रतिनिधियों की एक आपात बैठक बुलाई है. जिसमें खटमल से निपटने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी जाएगी.

महामारी जैसे हालात

आपको बता दें कि हाल के दिनों में फ्रांस में बेड बग यानी खटमल बहुत बड़ी समस्या बन गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रत्येक 10 में से एक परिवार इस समस्या से जूझ रहा है. सबसे ज्यादा समस्या सार्वजनिक स्थानों (Public Places) पर है. लोग खटमल से निजात के लिए बार-बार पेस्ट कंट्रोल की मदद ले रहे हैं और हजारों यूरो खर्च कर रहे हैं. इसके बावजूद समस्या जस की तस है. पेस्ट कंट्रोल के कुछ दिनों बाद ही खटमल वापस आ जाते हैं.

टास्क फोर्स बनाने की मांग

समस्या ज्यादा परेशानी फ्रांस की राजधानी पेरिस में है. पेरिस सिटी हॉल तो खटमलों के आतंक से इतना तंग आ गया कि इसी बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति इमैनुअल मैंक्रों से स्पेशल टास्क फोर्स बनाने की मांग की है. पेरिस सिटी हॉल के मुताबिक खटमल से परेशान होकर टूरिस्ट वापस लौट रहे हैं. जगह-जगह शिकायत कर रहे हैं.

सेकेंड हैंड फर्नीचर न खरीदने की अपील

उधर, फ्रांस की राष्ट्रीय स्वास्थ्य एजेंसी ने लोगों से अपील की है कि अगर होटल ठहर रहे हैं तो खटमल की जांच जरूर कर लें. एजेंसी ने लोगों से सेकेंड हैंड फर्नीचर और मैट्रेस ना खरीदने की अपील की है. एजेंसी ने बाकायदा एक सर्कुलर भी जारी किया है, जिसमें खटमल से निपटने के तरीके बताए हैं. कहा है कि अगर घर में खटमल दिखें तो फौरन इसका ट्रीटमेंट करवा लें, वरना ये बहुत तेजी से फैल सकते हैं.

1950 के बाद अब महामारी जैसे हालात

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्रांस में 1950 के दशक में ठीक इसी तरह खटमलों की समस्या थी. लेकिन उसके बाद ज्यादातर घरों से खटमल गायब हो गए. लेकिन पिछले कुछ सालों में दोबारा खटमलों की संख्या बढ़ी और अब यह विकराल समस्या बन गई है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक खटमल के काटने से डिप्रेशन, एंग्जायटी से लेकर नींद से जुड़ी बीमारियां हो सकती हैं. स्किन इन्फेक्शन भी हो सकता है.