Threads में जल्द मिलेगा ये फीचर, ट्विटर(X) में पहले से मौजूद

# ## Technology

(www.arya-tv.com) मेटा अपने थ्रेड्स ऐप में लगातार अपडेट ला रहा है ताकि यूजर्स को अच्छा एक्सपीरियंस ऑफर किया जा सके. शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद थ्रेड्स का ट्रैफिक एकदम से गिरा है. इसकी वजह ऐप में फीचर्स का न होना है. यूजरबेस को बनाए रखने के लिए कम्पनी ऐप में अपडेट ला रही है. हाल ही में मेटा ने ऐप में क्रोनोलॉजिकल फीड के लिए Following Tab का ऑप्शन दिया है. इससे यूजर्स को उनके फॉलोअर्स की पोस्ट समय के साथ टॉप पर दिखेगी. इस बीच, इंस्टाग्राम हेड Adam Mosseri ने ये जानकरी शेयर की है कि जल्द ऐप में डीएम ऑप्शन मिलेगा ताकि यूजर्स अपने दोस्तों के साथ बातचीत कर पाएं.

बता दें, मेटा ने महज 7 महीने के भीतर ट्विटर जो अब एक्स के रूप में पहचाना जा रहा है, से कंपीट करने के लिए थ्रेड्स ऐप को बनाया और लॉन्च किया. इस ऐप ने महज 5 दिन में 100 मिलियन का यूजरबेस हासिल कर एक नया रिकॉर्ड बनाया. हालांकि बाद में ऐप का यूजरबेस गिरने लगा और ये 75% तक कम हो गया. कम होते यूजरबेस को ठीक करने के लिए अब कंपनी ऐप में एक के बाद एक अपडेट ला रही है.

ट्विटर ने ग्लोबली शुरू किया Ads रेवेन्यू प्रोग्राम 

इधर, ट्विटर ने क्रिएटर्स को ऐप की तरफ आकर्षित करने के लिए  Ads रेवेन्यू प्रोग्राम को ग्लोबली शुरू कर दिया है. अब एक्स में वेरिफाइड यूजर्स यूट्यूब की तरह पैसा कमा सकते हैं. कमाई करने के लिए यूजर्स को कंपनी की बेसिक एलिजिबिलिटी को पूरा करना होगा. अकॉउंट को मोनेटाइज करने के लिए पिछले 3 महीने में 15 मिलियन ट्वीट इम्प्रैशन होने चाहिए. साथ ही अकाउंट पर 500 से ज्यादा फॉलोअर्स होने चाहिए. इन दोनों शर्तों को पूरा करने के बाद आप एक्स से भी पैसे कमा सकते हैं.

एलन मस्क जल्द ऐप में वीडियो और वॉइस कॉल से जुडी सर्विस भी लाने वाले हैं. आने वाले समय में आपको पेमेंट से जुड़े अपडेट भी मिलेंगे और आप इसी ऐप से बिलों के भुगतान आदि कर पाएंगे.