देश के इन हिस्सों में होगी तेज बारिश, कई राज्यों में हाई अलर्ट

National

(www.arya-tv.com)  मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, देश के कई राज्यों में तेज मानसूनी बारिश देखने को मिल रही है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तेज बारिश के कारण इन दिनों लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ गई है। इस बीच आज भी हिमाचल, उत्तराखंड के कई जगहों पर हल्की से भारी बारिश की संभावना है। देश के कई इलाकों में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ गई है, लेकिन कई जगहों पर मानसून की सक्रियता बढ़ी है।

वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी और बांग्लादेश के ऊपर बना चक्रवाती दबाव अगले कुछ घंटों में और अधिक मजबूत हो सकता है। इसके कारण देश के पूर्वी और उत्तर पूर्वी हिस्सों में बारिश की गतिविधियों में तेजी देखने को मिल सकती है।

उत्तराखंड में इन दिनों मौसम कहर ढा रहा है। लगातार हो रही बारिश से जल प्रलय जैसी स्थिति बन गई है। एक बार फिर से ऋषिकेश में बनी भगवान शिव की मूर्ति डूबती हुई नजर आ रही है। वहीं, भूस्खलन से कई लोगों की जिंदगी खत्म हो गई है। अभी भी पहाड़ों पर भूस्खलन का दौर जारी है।

उत्तराखंड में आने वाले दिनों में जमकर बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 7 जिलों में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

इसके साथ ही आज 17 अगस्त को भी बारिश होने की संभावना जताई गई है, हालांकि बारिश में कमी दर्ज की जाएगी। 19 और 20 अगस्त को फिर से बारिश बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है।

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
आज भी देश के कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं। आज जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र समेत देश के कई हिस्सों में बूंदाबांदी और गरज के साथ बारिश की संभावना है।