हवा भी नहीं लगी… पैट कमिंस की बलखाती गेंद से उड़े स्टंप्स, हक्के-बक्के रह गए बाबर आजम

# ## Game

(www.arya-tv.com) वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद पाकिस्तान टीम पहली टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेल रही है। बाबर पर कप्तानी का दबाव नहीं है और लगा कि वह बल्ले से खुलकर प्रदर्शन कर पाएंगे।

लेकिन तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की पहली तीन पारी में बाबर पूरी तरह फेल रहे। बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी में बाबर पैट कमिंस के खिलाफ सस्ते में आउट हो गए।

कमिंस ने बाबर को किया बोल्ड

पाकिस्तान को बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी में शानदार शुरुआत मिली थी। जब बाबर आजम बल्लेबाजी करने उतरे तो टीम का स्कोर 2 विकेट पर 124 रन था। बाबर के पास बड़ी पारी खेलने का मौका था।

लेकिन वह 7 गेंद पर सिर्फ एक रन बनाकर बोल्ड हो गए। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने उनका विकेट लिया। कमिंस की गेंद गिरने के बाद अंदर की तरफ आई। वह बाबर के बैट और पैड की बीच से विकेट पर जा टकराई।

पर्थ में बनाए थे 35 रन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भी बाबर आजम का बल्ला नहीं चला था। मैच की पहली पारी में उन्होंने 21 जबकि दूसरी पारी में 14 रनों का योगदान दिया था।

पहली पारी में मिचेल मार्श तो दूसरी में कमिंस ने उन्हें आउट किया था। 2019 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बाबर ने दो मैच की 4 पारियों में 210 रन बनाए थे। उन्होंने शतक लगाने के साथ ही 97 रनों की पारी भी खेली थी।

मुश्किल में पाकिस्तान

बॉक्सिंग डे टेस्ट में दो दिन के खेल के बाद पाकिस्तान की टीम मुश्किल में नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 318 रनों पर सिमट गई। 124 रनों पर दूसरा विकेट खोने वाली पाकिस्तान के दूसरे दिन स्टंप तक 6 विकेट पर 194 रन हैं।

मोहम्मद रिजवान 29 रन बनाकर खेल रहे हैं। सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक ने 61 जबकि कप्तान शान मसूद ने 54 रनों की पारी खेली।