अयोध्या में राम मंदिर… बालासाहेब ठाकरे का था सपना, PM मोदी ने किया पूरा, कल्याण में बोले एकनाथ शिंदे

# ## National

(www.arya-tv.com) मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने कहा कि हिंदूहृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) का सपना था कि अयोध्या में राम मंदिर (Ram Temple in Ayodhya) बने। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने वह सपना पूरा किया है।

सीएम ने कल्याण महोत्सव में बनाए गए राम मंदिर में जाकर दर्शन किए। इस मौके पर सीएम ने कहा कि सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे के प्रयासों से कल्याण लोकसभा क्षेत्र को विकास कार्यों के लिए अधिक धनराशि मिली है। सांसद ने यहां इतने विकास कार्य किए हैं कि मुझे अब कल्याण लोकसभा की चिंता नहीं है।’

​‘कल्याण की चिंता नहीं ’

कल्याण शहर प्रमुख महेश गायकवाड ने ‘कल्याण महोत्सव’ का आयोजन किया है। इस मौके पर सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे, मंत्री रवींद्र चव्हाण और मनपा आयुक्त डॉ. इंदुरानी जाखड़ आदि मौजूद थे।

सीएम ने कहा, ‘कल्याण की चिंता नहीं है, अब मैं राज्य के विभिन्न हिस्सों का दौरा करने जा रहा हूं।’ उन्होंने अपील की कि जिले का प्रत्येक व्यक्ति मुख्यमंत्री की भूमिका में काम करे और उन्हें राज्य के लिए स्वतंत्रता दी जाए।

देश को स्वच्छता के महत्व का एहसास

सीएम ने कहा कि ऐसे उत्सव सामाजिक संगठन के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने केडीएमसी आयुक्त को निर्देश दिया कि बाईपास और आंतरिक सड़कें बनाई जानी चाहिए, ताकि कोई भी शहर के किसी भी हिस्से से मुख्य राजमार्ग तक पहुंच सके।

मुख्यमंत्री ने कहा, स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए मुंबई में डीप क्लीन अभियान चलाया गया है। धीरे-धीरे यह हर शहर में लागू होगा। 2014 में प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छता अभियान चलाया था, जिसकी कुछ लोगों ने फोटो सेशन कहकर आलोचना की थी, लेकिन आज देश को स्वच्छता के महत्व का एहसास हुआ है।