बस वो एक गलती और आज तक कुंवारे बने रह गए सलमान खान, जोश में कहीं आप भी न खो देना ऐसे होश

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) सलमान खान कितने साल के हो गए हैं? 58 साल के। बॉलीवुड का मोस्ट एलिजेबल बैचलर 60 साल का होने के करीब है, लेकिन उनका सुपर स्टारडम और पॉप्युलैरिटी कम होने की जगह कई सालों के मुकाबले पीक पर है। भाई जान की ये फेम ऐसी है, जिसे पाने का सपना न जाने कितने लोग देखते हैं, लेकिन इसे हासिल कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं।

स्टारडम के साथ सलमान की जिंदगी में लड़कियां भी बहुत आईं। उन्हें बच्चे इतने पसंद हैं कि वो चाहे तो आज अपनी खुद की फैमिली लाइफ इंजॉय कर रहे होते। हालांकि, उनसे जो गलती दशकों पहले हुई, उसके बाद मानो जैसे शादी के योग ही रुक से गए। ये ऐसी भूल है, जिसे करने से सभी को हर हाल में बचना चाहिए।

प्यार हुआ, इकरार हुआ और कार्ड छप गए

सब जानते हैं कि अगर कोई लड़की है, जिसके साथ कभी सलमान का रिश्ता शादी की दहलीज तक भी पहुंचा, तो वो सिर्फ संगीता बिजलानी हैं। दोनों को प्यार हुआ,

इकरार हुआ, दोनों के परिवार वाले मान गए और शादी के कार्ड भी छप गए। लेकिन सलमान नादानगी में ऐसा कदम उठा बैठे कि संगीता ने शादी तोड़ने का फैसला कर लिया।

मैं पकड़ा गया, मैं बेवकूफ हूं

दरअसल, कॉफी विद करण में बातचीत करते हुए जब फिल्ममेकर ने सवाल किया था कि क्या सलमान को चीट करते हुए संगीता ने रंगे हाथों पकड़ा था। इस पर एक्टर ने हामी भरते हुए कहा था ‘हां कुछ ऐसा ही।

मैं पकड़ा गया। मैं बेवकूफ हूं।’ इसके जरिए सलमान ने जैसे मान लिया कि शादी तक बात पहुंचने के बाद भी उन्होंने किसी और के साथ करीबी बढ़ाई और पकड़े गए।

विश्वास तोड़कर रख देता है ऐसा कदम

कोई जब प्यार का इजहार करता है, जिंदगी साथ निभाने का वादा करता है, वो ही अगर धोखा दे दे, तो उबर पाना मुश्किल हो जाता है। ये विश्वास को इस तरह से तोड़ देता है कि उसके साथ जिंदगी बिताने के बारे में सोचा तक नहीं जा सकता।

यही संगीता के साथ हुआ। जब अपने होने वाले पति को उन्होंने पकड़ा, तो उसके बाद सीधे शादी टूटी और इसी के साथ सलमान की जिंदगी में सच्ची मोहब्बत जैसे रुक सी गई।

गलती मेरी ही थी

सलमान खान ने रजत शर्मा के साथ हुए एक इंटरव्यू में अपने डर के बारे में बात शेयर की थी। उन्होंने बताया था कि कैसे जब पहली, दूसरी और तीसरी गर्लफ्रेंड उन्हें छोड़कर गई, तो उन्हें लगा कि उन सब में कमी थी। लेकिन चौथे केस के बाद उनके मन में शक घर करने लग गया।

पांचवी बार जब ऐसा हुआ, तो उन्हें लगा कि 60 प्रतिशत उनकी और 40 प्रतिशत गर्लफ्रेंड की गलती थी। हालांकि, इसके बाद भी जब ब्रेकअप का दौर जारी रहा तो उन्हें यकीन हो गया कि गलती उन्हीं की है। उनकी किसी भी एक्स की कोई गलती नहीं थी।

प्यार को जब हल्के में लिया जाता है और मन में आता है कि ये रिश्ता टूटा तो क्या दूसरा विकल्प तो है। ऐसी स्थिति में मूव ऑन करना आसान होता है।

हालांकि, जब ये सर्कल बार-बार चलता रहे, तो व्यक्ति खुद ही किसी और के लिए विकल्प बनकर रह जाता है। इतने फेलियर के बाद उसके ऊपर कोई फुल कमिटमेंट का यकीन ही नहीं कर पाता।

खुद पर होने लगता है शक

इस तरह की स्थिति व्यक्ति को खुद पर शक करने को मजबूर कर देती है। उसे खुद पर शक होने लगता है कि क्या वो किसी के लिए कमिट हो भी सकता है या नहीं? वो शादी से हिचकिचाने लगता है

और प्यार होते हुए भी उसे सीरियस स्टेज पर ले जाने से रुक जाता है। इस वजह से उसकी जिंदगी से बार-बार सच्चा प्यार तक दूर चला जाता है और उसके दिल का खालीपन कभी कोई नहीं भर पाता।