आईपीएल के जरिए पूरी दुनिया देखेगी इकाना स्टेडियम की खूबसूरती

# ## Game

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के क्रिकेट फैन्स के लिए 25 अक्टूबर को उस समय गुड न्यूज आई, जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के लिए दो नई फ्रेंचाइजी टीमों की घोषणा की।

लखनऊ टीम की फ्रेंचाइजी बिकने के बाद यह तय हो गया है कि अगले साल आईपीएल के मैच लखनऊ में भी खेले जाएंगे। काफी समय से लखनऊवासी अपने शहर में आईपीएल मैच लाइव देखने के लिए बेताब थे और अब उनका यह इंतजार खत्म होने वाला है। जब इकाना स्टेडियम ने इंटरनैशनल लेवल पर उपस्थिति दर्ज कराई तब सबको लग रहा था कि जल्द ही इस मैदान पर आईपीएल के मैच देखने को मिलेंगे।

बीसीसीआई ने घोषणा की कि टीम संजीव गोयंका के आरपीएसजी ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपये की बोली लगाकर लखनऊ की फ्रेंचाइजी टीम खरीद ली है। पिछले साल ऐसी खबरें आ रही थीं कि पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमें इकाना स्टेडियम को अपना दूसरा होम ग्राउंड बनाएंगी, लेकिन तब आईपीएल युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में शिफ्ट हो गया था।

इस साल आईपीएल भारत में लौटा लेकिन महज चार ग्राउंड पर ही मैच खेले गए। मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद और दिल्ली में आईपीएल 2021 के पहले चरण के मैच खेले गए। कोविड-19 के चलते बीच में ही आईपीएल स्थगित करना पड़ा था और आईपीएल 2021 का दूसरा चरण यूएई में कराया गया। क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव केएम खलीक ने कहा, अरसे से इंतजार हो रहा था कि आईपीएल की टीम बने। राजधानी में मैच हो, यह इंतजार खत्म हो गया। इकाना स्टेडियम की खूबसूरती अब दुनिया देखेगी।