जमीन दिए जाने का विरोध कर रहे ग्रामीणों पर हुआ लाठीचार्ज, जानें क्या है पूरा मामला

# ## National

(www.arya-tv.com) ओडिशा के जगतसिंघपुर जिले में जिंदल स्टील वर्क्स को एक संयंत्र के लिए जमीन दिए जाने के खिलाफ स्थानीय लोग संघर्ष कर रहे हैं. प्रशासन ने अब विरोध करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपना लिया है और पुलिस ने उन पर लाठियां चला दी।

पारादीप बंदरगाह के पास स्थित जगतसिंघपुर जिले के इरासामा तहसील के ढिंकिया गांव में जिंदल स्टील वर्क्स को एक नया संयंत्र लगाने के लिए 1,173.58 हेक्टेयर जमीन 65,000 करोड़ रुपयों में दी गई थी।

कंपनी की योजना वहां एक इस्पात संयंत्र, 900 मेगावाट का एक कैप्टिव बिजली संयंत्र और सीमेंट ग्राइंडिंग और मिक्सिंग संयंत्र लगाने की है. लेकिन ढिंकिया और आस पास के कम से कम दो और गांवों के निवासी जमीन दिए जाने के खिलाफ हैं और पिछले दो महीने से इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि जमीन के चले जाने से इलाके के कम से कम 40,000 लोगों की आजीविका छिन जाएगी।

2 करोड़ टन क्षमता का इस्पात संयंत्र बनाने के लिए समझौता किया था. ओडिशा सरकार ने इसके लिए 2,700 एकड़ जमीन का अधिग्रहण भी कर लिया था लेकिन एक तरफ जहां कुछ लोगों ने मुआवजा लेकर अपनी जमीन सरकार को दे दी, कई दूसरे लोगों ने संगठित हो कर भूमि अधिग्रहण का विरोध किया. यह संघर्ष करीब 12 सालों तक चला और अंत में पॉस्को को यह परियोजना रद्द करनी पड़ी.