25 हजार के इनामी स्मैक तस्कर ने कोर्ट में किया सरेंडर

Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) अन्य तस्करों की तरह ही 25 हजार रुपये के इनामी स्मैक तस्कर फैजान उर्फ राजा बाबू ने भी पुलिस को चकमा देकर मंगलवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। वह बारादरी थाने से वांछित चल रहा था। वहीं, बारादरी थाने से ही वांछित स्मैक तस्कर हफीजन के घर की कुर्की के लिए भी बारादरी पुलिस ने कोर्ट में आवेदन कर दिया है।

फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला अंसारी में रहने वाला उस्मान और उसकी पत्नी रेहाना बड़े स्मैक तस्कर हैं। करीब 25 साल से वे दोनों स्मैक तस्करी के धंधे में लिप्त हैं। उस्मान को पिछले दिनों बहेड़ी पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया मगर उसकी पत्नी रेहाना और बेटा फैजान उर्फ राजा बाबू फरार चल रहे थे।

फैजान फतेहगंज पश्चिमी और बारादरी थाने से वांछित चल रहा था। पिछले दिनों उसने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर पुलिस को गिरफ्तारी की चुनौती दी थी। इसके बाद भी पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी तो एसएसपी ने 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया। मंगलवार को फैजान ने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया।

हफीजन के खिलाफ दर्ज हुआ एक और मुकदमा : जुलाई 2021 में बारादरी पुलिस ने श्यामगंज चौकी के सामने से पदारथपुर के मुन्ना और उसके भाई राजू को गिरफ्तार किया था। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने डेढ़ किलो स्मैक और 40 लाख रुपये बरामद किए थे मगर उनकी सरगना फतेहगंज पश्चिमी निवासी हफीजन भाग गई थी।

अब तक उसकी गिरफ्तारी न होने पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। अब बारादरी पुलिस ने उसके खिलाफ फरारी का मुकदमा दर्ज करके कुर्की के लिए कोर्ट में आवेदन किया है। बारादरी इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने बताया कि दो-तीन दिन में कोर्ट से अनुमति मिलते ही उसकी संपत्ति की कुर्की की जाएगी।