यूपी चुनाव में विदेशों से भी होगा मतदान, जानें कैसे कराया जाएगा मतदान

Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) गोरखपुर जिले में विधानसभा चुनाव 2022 के मतदान वाले दिन, देश की सरहद व विभिन्न सशस्त्र सेवाओं में तैनात सैन्यकर्मी ही नहीं, बल्कि विदेशों में तैनात नौ लोग भी मतदान करेंगे। जिला प्रशासन इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलेट सिस्टम (ईपीबीएस) के जरिए, इन्हें ऑनलाइन पोस्टल बैलेट भेजेगा।

संबंधित सैन्यकर्मी व विदेश सेवा में तैनात अफसर-कर्मचारी, इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलेट का प्रिंट निकालकर, अपनी पंसद के उम्मीदवार को वोट देंगे और उसे डाक के जरिए जिला निर्वाचन कार्यालय को भेज देंगे। मतगणना वाले दिन कर्मचारियों के पोस्टल बैलेट के साथ ही इनके वोट भी पहले गिने जाएंगे। इसके बाद ईवीएम का नंबर आएगा।

जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक, सभी नौ विधानसभाओं में विदेश में सेवारत और सैन्य सर्विस में तैनात जवानों एवं उनके परिवारों की मतदाता सूची फाइनल कर दी गई है। जिले में 8,705 ऐसे वोटर हैं, जो इलेक्ट्रॉनिक बैलेट पेपर के जरिए, अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। विदेश सेवा के सबसे ज्यादा छह वोटर सदर विधानसभा क्षेत्र में हैं। चौरीचौरा में दो और चिल्लूपार विधानसभा में एक वोटर है।