गोरखपुर शहर ​की बदलेगी यातायात व्यवस्था, नही लगेगा जाम, जानें क्या है बदलाव

Gorakhpur Zone

गोरखपुर (www.arya-tv.com) सोमवारी जाम से निपटने के लिए यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन जारी किया है। लखनऊ, देवरिया, कुशीनगर और महराजगंज की तरफ से आने वाली रोडवेज की बसों को इस बार डिपो तक आने की छूट दी गई है। मऊ, आजमगढ़ और वाराणसी की तरफ से आने वाली रोडवेज की बसों को नौसढ़ में रोका जाएगा। पूर्व की तरफ निजी बसों के शहर में आने पर प्रतिबंध जारी रहेगा। कचहरी से नौसढ़ के लिए पूरे दिन इलेक्ट्रिक बस चलेगी। ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो। सुगम यातायात के लिए शहर की यातायात-व्यवस्था में बदलाव किया गया है। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक रूट डायवर्जन प्रभावी होगा।

ऐसी रहेगी यातायात व्‍यवस्‍था

नौसढ़ तिराहा व नौकायन तिराहा की तरफ से पैडलेगंज को आने वाला यातायात छात्र संघ चौराहा, विश्वविद्यालय चौक, मोहद्दीपुर होते हुए अपने गंतव्य को जाएगा।

कूड़ाघाट व कौवाबाग तिराहा की तरफ से मोहद्दीपुर को आने वाला यातायात पैडलेगंज, छात्रसंघ, विश्वविद्यालय होते हुए अपने गंतव्य को जाएगा,मोहद्दीपुर चौराहा से विश्वविद्यालय चौक की तरफ प्रतिबंधित रहेगा।

छात्रसंघ चौराहा से पैडलेगंज की तरफ जाने वाला यातायात प्रतिबन्धित रहेगा, यह यातायात विश्वविद्यालय चौक, मोहद्दीपुर होते हुये अपने गंतव्य की ओर जायेगा।

विश्वविद्यालय चौक से छात्रसंघ की तरफ आने वाला यातायात प्रतिबन्धित रहेगा, यह यातायात मोहद्दीपुर चौराहा होते हुये अपने गंतव्य की ओर जायेगा।

शास्त्री चौक से आंबेडकर चौराहा की तरफ जाने वाला यातायात प्रतिबन्धित रहेगा, यह यातायात कचहरी चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जायेगा।

आंबेडकर चौराहा से नौसढ़ की तरफ जाने वाला यातायात एडीजी कार्यालय से दाहिने मुडकर बेतियाहाता होते हुये अपने गंतव्य की ओर जाएगा।

वाराणसी, मऊ, आजमगढ़ की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें नौसढ़ बस अड्डा पर सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक खड़ी होगी।

लखनऊ की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें नौसढ़, पैडलेगंज, मोहद्दीपुर, विश्वविद्यालय चौक होते हुये रोडवेज बस डिपों के अन्दर खड़ी होगी।

कुशीनगर एवं देवरिया की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें देवरिया बाइपास तिराहा, पैडलेगंज, मोहद्दीपुर विश्वविद्यालय चौराहा होते हुए रोडवेज बस डिपो के अंदर खड़ी होंगी।

फरेंदा-सौनाली व महाराजगंज की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें पादरी बाजार, कौवाबाग, मोहद्दीपुर, विश्वविद्यालय चौक होते हुए रेलवे बस डिपो के अंदर खड़ी होंगी।

सहजनवा व बड़हलगंज की तरफ से आने वाली निजी बसें बाघागाड़ा में खड़ी की जायेगी।

देवरिया की तरफ से आने वाली निजी बसों को रामनगर-कड़जहां में रोका जाएगा।

कुशीनगर से आने वाली निजी बसें जगदीशपुर कोनी में खड़ी होगी।

महराजगंज की तरफ से आने वाली निजी बसें मेडिकल कालेज के पास खड़ी होगी।

सोनौली व फरेन्दा की तरफ से आने वाली निजी बसे महेसरा पुल के पास खड़ी होगी।

कचहरी बस अड्डे से जो यात्री नौसढ़ बस अड्डा जाना चाहते हैं उनको छात्रसंघ पर इलेक्ट्रिक बस मिलेगी।

नौसढ़ बस अड्डा से शहर में आने वाली सवारियों के लिये नौसड़ बस अड्डे पर इलेक्ट्रिक बस उपलब्ध होगी।

टीपीनगर, फलमंडी, रुस्तमपुर चौराहा से बेतियाहाता की तरफ चार पहिया वाहन नहीं जाएंगे।

मेडिकल कालेज जाने वाले चार पहिया वाहन पैडलेगंज, छात्रसंघ, कौवाबाग अंडरपास के रास्ते जाएंगे।

गोरखनाथ मंदिर जाने वाले कार सवार पैडलेगंज, छात्रसंघ, रोडवेज, यातायात तिराहा होते हुए जाएंगे।