BBAU में संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित त्रिदिवसीय कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन

Lucknow
  • बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित त्रिदिवसीय कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन

                    बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार लखनऊ एवं विधि विभाग, बीबीएयू के संयुक्त तत्वाधान में ‘संविधान दिवस’ के अवसर पर आयोजित त्रिदिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधि विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. सुदर्शन वर्मा ने की। उद्घाटन समारोह के दौरान विभाग के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा विधि विभाग से शुरू होकर विश्वविद्यालय परिसर तक मार्च पास्ट निकाला गया।

विभागाध्यक्ष प्रो. सुदर्शन वर्मा ने चर्चा के दौरान बताया की विश्वविद्यालय द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य सभी को संविधान और संविधान से जुड़े विभिन्न तथ्यों की जानकारी देना है। क्योंकि भारत का संविधान भी नागरिकों को न्याय समानता एवं स्वतंत्रता का आश्वासन देता है तथा बंधुत्व को बढ़ावा देने का प्रयास करता है। हम सभी का प्रयास रहेगा कि इस पहल को आम जनता तक पहुंचाये‌ जिससे लोग संविधान और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो सकें। ‌मार्च पास्ट के दौरान डॉ. सूफिया अहमद, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. अनीस अहमद , डॉ. मुजीबुर्रहमान, विभिन्न शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहें।