BBAU में इंटर स्कूल स्पोर्ट्स इवेंट का हुआ बेहतरीन समापन

Lucknow

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में 25 नवंबर को खेल अनुभाग की ओर से आयोजित इंटरस्कूल स्पोर्ट्स इवेंट का बेहतरीन समापन हुआ। यह स्पोर्ट्स इवेंट विश्वविद्यालय में दिनांक 12 – 25 नवंबर तक आयोजित किए गए थे। समापन सत्र के दौरान मुख्य तौर पर प्रो. नवीन कुमार अरोड़ा, पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. सुनील गोरिया एवं खेल अनुभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. मनोज कुमार डडवाल उपस्थित रहे। समापन छात्र के दौरान विभिन्न खेलों में विजयी प्रतिभागियों एवं टीमों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इंटर स्कूल स्पोर्ट्स इवेंट के दौरान आयोजित खेलों में बास्केटबॉल में छात्र वर्ग में स्कूल ऑफ़ फिजिकल एंड डिसीजन साइंसेज ने प्रथम एवं छात्रा वर्ग में स्कूल ऑफ़ मीडिया एंड कम्युनिकेशन ने प्रथम, वॉलीबॉल के छात्र एवं छात्रा दोनों वर्गों में स्कूल ऑफ़ लाइफ साइंसेज ने प्रथम, फुटबॉल के छात्र वर्ग में यूआईटी ने प्रथम एवं छात्र वर्ग में स्कूल ऑफ़ एजुकेशन ने प्रथम, खो- खो में छात्र वर्ग में यूआईटी ने प्रथम एवं छात्रा वर्ग में स्कूल ऑफ़ मीडिया एंड कम्युनिकेशन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर आयोजन समिति की ओर से सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न शिक्षक, प्रतिभागी एवं विश्वविद्यालय के विद्यार्थी मौजूद रहे।