नई दिल्ली।(www.arya-tv.com) Air Force Group C Recruitment 2021: भारतीय वायु सेना में सिविलयन भर्ती की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए अलर्ट। वायु सेना के दक्षिण पश्चिमी एयर कमांड मुख्यालय में 255 ग्रुप सी सिविलियन की भर्ती के लिए अधिसूचना फरवरी में जारी की गयी थी। इन पदों के लिए आवेदन जमा कराने की आखिरी तारीख नजदीक है।
ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे विज्ञापन के साथ जारी किये गये अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से 13 मार्च 2021 तक आवेदन जमा करा सकते हैं। जिन पदों के लिए आवेदन किये जा रहे हैं, उनमें मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस), हाउस कीपिंग स्टाफ (एचकेएस), मेस स्टाफ, कुक (ओजी), आदि शामिल हैं।
भारतीय वायु सेना में ग्रुप सी सिविलियन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार भर्ती अधिसूचना के साथ दिये गये अप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं।
इस अप्लीकेशन फॉर्म को पूरा तरह से भरकर और मांगे गये प्रमाण-पत्रों को संलग्न करते हुए रिक्तियों से सम्बन्धित एयर फोर्स स्टेशन पर इस पते पर जमा कराएं। आवेदन जमा कराने की आखिरी तारीख विज्ञापन की तिथि से 30 दिन (13 मार्च) निर्धारित की गयी है।