तीन बच्चों को छोड़ कर प्रेमी संग गई महिला, पति ने बताया ये सच

# National

(www.arya-tv.com) जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहाँ अपनी पत्नी की जिद के कारण पति को कोर्ट का रुख करना पड़ा। इस मामले में एक शादीशुदा महिला ने अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए पति व तीन मासूम बच्चों को छोड़ दिया था।

जिसके बाद पति हाईकोर्ट पहुँच गया था और पत्नी को प्रेमी के कब्जे से छुड़ाने की अपील की थी। बता दें कि, इस मामले में कोर्ट ने बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका की सुनवाई में विवाहिता ने पति के साथ लौटने व बच्चों की जिम्मेदारी उठाने से इंकार कर दिया था।

आपको बता दें कि, मामला जोधपुर के बनाड़ का है। जहाँ एक व्यक्ति ने बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका में आग्रह किया था कि उसकी पत्नी को एक युवक ने अवैध रूप से बंधक बना रखा है। इसके बाद कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया था कि, महिला को कोर्ट में पेश किया जाए।

वहीं, जब पत्नी कोर्ट में पेश हुई तो उसने कहा कि वह अपने प्रेमी के साथ बिना किसी दबाव के रह रही है। साथ ही यह भी माना कि उसकी शादी अपील कर्ता से विधिवतरूप से हुई थी। जिससे उसके तीन बच्चे हैं लेकिन वह पति के साथ न तो रहना चाहती है और न ही बच्चों की जिम्मेदारी उठाना चाहती है।

इसके बाद हाईकोर्ट ने महिला को 10 दिन के लिए नारी निकेतन भेजने एवं काउंसलिंग के स्तर को बढ़ाने के लिए कहा था। इसी कड़ी में जब बुधवार को फिर से विवाहिता को हाईकोर्ट में पेश किया तो उसने फिर से अपने तीन बच्चों की जिम्मेदारी लेने से इंकार कर दिया और प्रेमी युवक के साथ ही रहने की इच्छा भी जताई। ऐसे में पत्नी का रुख देखकर पति ने बच्चों की जिम्मेदारी ली है। हालांकि पिछली बार पति ने भी असमर्थता जताई थी।