विदेश भेजने के नाम पर 40 बेरोजगारों से ठगी:थमा दिया फर्जी टिकट और वीजा

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com)  गोरखपुर पुलिस ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो जालसाजों को अरेस्ट किया है। दोनों ने 40 लोगों से 80-80 हजार रुपए वूसल लिए और उन्हें फर्जी वीजा और टिकट थमा दिया। इसके बाद दोनों मोबाइल फोन बंद कर फरार हो गए।

बेरोजगार युवाओं को जब इसकी जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने इसकी शिकायत पर शाहपुर थाने में जालसाजों के खिलाफ केस दर्ज कराया। गुरुवार को शाहपुर पुलिस ने दोनों जालसाज अम्बुज कुमार निवासी लक्ष्मीपुर प्रथम, कैम्पियरगंज और सुर्यप्रताप मल्ल निवासी ग्राम डिहा घाट, जंगल कौड़िया चिलुआताल को गिरफ्तार कर लिया।

एप पर देखा था विज्ञापन
गोरखपुर के अलग- अलग जगहों पर रहने वाले शहाब आलम, मिर्जा जावेद, मोहम्मद हबीम, नजमुर रहमान, मिर्जा अरशद वेग, फरीद अहमद खान, उबैर खान और अब्दुल मन्नान का आरोप है कि उन्होंने दो महीना पहले एक ऐप पर विज्ञापन देखकर इन एजेंट्स से संपर्क किया।

एयरपोर्ट पहुंचने पर हुई जानकारी
एजेंट ने 40 लोगों से 80-80 हजार रुपये एजेंट ने लेकर ओबामा का फर्जी टिकट देकर मोबाइल बंद कर दिया और फरार हो गए। जब युवा ओमान (विदेश) जाने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे तो एयरपोर्ट अथॉरिटी ने फ्लाइट टिकट फर्जी बताया, तब लोगों को ठगी की जानकारी हुई। थाना प्रभारी मधुप मिश्रा ने बताया, केस दर्ज कर दो जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया गया है।