नगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने नगर कार्यालय कैसरबाग में महालक्ष्मी और गणेश पूजन किया कार्यकर्ताओं के संग और खुशी से दीपावली का पर्व मनाया। इस अवसर पर सरोजनी नगर दक्षिण 2 के मंडल अध्यक्ष शिव शंकर विश्वकर्मा अमरपाल सिंह राठौड़, जितेंद्र मिश्रा,रणविजय सिंह सिक्वार,विनायक पांडे ,अभिषेक खरे, हरशरण लाल गुप्ता, टिंकू सोनकर,दीपक कुमार शुक्ल,सीता नेगी और कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।