बीकेटी में शिक्षक संकुल बैठक का हुआ आयोजन

Education

(www.arya-tv.com) उच्च प्राथमिक विद्यालय पलिया कंपोजिट कक्षा एक से आठ तक बीकेटी प्रांगण में मंगलवार को शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का एजेंडा स्कूल रेडीनेस और चहक कार्यक्रम, शिक्षण योजना क्रियान्वयन व प्रस्तुतीकरण, स्कूल चलो अभियान चर्चा व समीक्षा, निपुण भारत अभियान, टीएलएम निर्माण नवाचार, दीक्षा एप क्रियान्वयन पर चर्चा आदि था।

बैठक का शुभारंभ सरस्वती वंदना और दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। बैठक की अध्यक्षता मोहम्मद कमरुल इस्लाम और कौशल्या गुप्ता ने की। नीलम द्वारा टीएलएम का प्रस्तुतीकरण किया गया। निशा सिंह द्वारा चहक कार्यक्रम एवं रेडीनेस कार्यक्रम पर प्रकाश डाला गया। नेहा सिंह द्वारा जूनियर स्तर के टी एल एम निर्माण कर उसका प्रस्तुतीकरण किया गया।

साथ ही दीक्षा एप पर विभाग द्वारा उपलब्ध प्रशिक्षण के बारे में बताया गया और विषय से संबंधित शैक्षणिक वीडियो के बारे में जानकारी दी गई और दीक्षा संबंधी तकनीकी समस्याओं का निवारण किया गया।

अमरदीप द्वारा निपुण तालिका के बारे में सभी शिक्षकों को जानकारी दी गई और समस्याओं का समाधान किया गया। इसके अतिरिक्त रेविका सिंह द्वारा संचारी रोग अभियान, स्कूल चलो अभियान, नवीन नामांकन आदि पर चर्चा की गई। बैठक का समापन वंदे मातरम गीत गाकर किया गया।