मामूली गिरावट के साथ खुले सेंसेक्स में 100 अंकों का उतार-चढ़ाव

Business

(www.arya-tv.com)शुक्रवार को कारोबार के आखिरी दिन 2.82 अंक की मामूली गिरावट के साथ खुले सेंसेक्स में पहले 45 मिनट की ट्रेडिंग के दौरान 100 अंको का उतार-चढ़ाव देखने को मिला। वहीं, निफ्टी में भी 50 अंकों का उतार-चढ़ाव बना हुआ है। अभी बैंक ऑफ महाराष्ट्र और सेंट्रल बैंक के शेयरों में 10% से ज्यादा की बढ़त है। इससे पहले कल शेयर बाजार लगातार तीसरी बार बढ़त के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 84.45 अंकों की बढ़त के साथ 49,746.21 पर और निफ्टी 54.75 अंकों की बढ़त के साथ 14,873.80 पर बंद हुआ था। इंडेक्स में JSW स्टील का शेयर टॉप गेनर रहा, शेयर 9% की बढ़त के साथ एक साल के ऊंचे भाव 616.20 पर बंद हुआ।

अमेरिकी बाजारों में बढ़त, चीनी बाजार में गिरावट
गुरुवार को अमेरिकी बाजार के साथ दुनियाभर के ज्यादातर बाजारों में तेजी देखने को मिली। डाउ जोंस 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 57.31 अंक ऊपर 33,503.60 पर बंद हुआ। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 1.03 फीसदी बढ़त के साथ 140.47 अंक ऊपर 13,829.30 पर बंद हुआ। दूसरी तरफ, एसएंडपी 0.42 फीसदी बढ़त के साथ 17.22 पॉइंट ऊपर चढ़कर 4,097.17 पर बंद हुए। फ्रांस, जर्मनी और जापान के बाजारों में भी बढ़त रही। हालांकि, चीनी का शंघाई कंपोजिट 0.83 फीसदी की गिरावट के साथ 29.08 अंक नीचे 3,453.48 पर बंद हुआ।FII और DII डेटा
एनएसई पर मौजूद प्रोविजनल डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 110.85 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 8 अप्रैल को भारतीय इक्विटी बाजार में 552.78 करोड़ रुपए के शेयर का अधिग्रहण किया।