विशेष सफाई एवं सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया: नगर आयुक्त

Lucknow Uncategorized
  • विशेष सफाई एवं सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया: नगर आयुक्त
  • नगर आयुक्त और महापौर ने कार्यों का निरीक्षण किया
  • राजेश कुमार, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त

(www.arya-tv.com)नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि कोविड-19, संचारी रोग एवं वेक्टर जनित रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जोन-1 के अन्तर्गत गोलागंज वार्ड एवं वजीरगंज मशकगंज वार्ड में विशेष सफाई एवं सैनिटाइजेशन अभियान संचालित कराया गया। अभियान में 1165 सफाई श्रमिक एवं अन्य कर्मचारियों को लगाते हुये 75 वाहनों की मदद से 40 मीट्रिक टन कूड़ा उठवाकर 11 स्थानों को गार्बेज मुक्त कराया गया, साथ ही 91 नाले/नालियाॅ को पुनः मौके पर साफ कराया गया एवं 6 स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटवाकर मार्ग/फुटपाथ खाली कराया गया। इसके अतिरिक्त 140 से अधिक अवैध बैनर एवं होर्डिंग्स हटवाये गये।
इस विशेष सफाई अभियान का निरीक्षण महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया द्वारा नगर आयुक्त के साथ किया गया। गोलागंज वार्ड अन्तर्गत नबीउल्ला रोड पर भ्रमण के समय के0के0 हास्पिटल के पड़ोस के खाली प्लाट में नगर निगम के सफाई कर्मचारी सफाई कार्य कार्य करते पाये गये, जिसके दृष्टिगत महापौर द्वारा उपरोक्त प्लाट के मालिक को बुलवाकर अपना प्लाट स्वयं साफ रखने के निर्देश देते हुए कहा गया कि वो अपने प्लाट के चारों तरफ बाउण्ड्री वाल कराकर प्लाट में कूड़ा एकत्रित न होने दें अन्यथा आपके विरूद्ध नगर निगम द्वारा नियमानुसार सख्त कार्यवाही/पेनाल्टी की जायेगी। निरीक्षण के दौरान रिफाह-ए-आम क्लब के पास नाले में एवं सड़क के किनारे कूड़े के ढेर तथा गन्दगी पायी गयी। इस सम्बन्ध में नगर आयुक्त द्वारा महापौर को अवगत कराया गया कि इस क्षेत्र की सफाई व्यवस्था राजेश कुमार, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक द्वारा सम्पादित करायी जाती है, पूर्व में भी राजेश कुमार के क्षेत्रों में गन्दगी पाये जाने पर इनको दण्डित भी किया गया था, परन्तु इनके द्वारा अपने कार्यों में न तो कोई सुुधार लाया जा रहा है और न ही अपने कार्यों में रूचि ली जा रही है, जिसके लिए नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि राजेश कुमार, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त किये जाने की कार्यवाही एवं इस क्षेत्र में कार्यरत कार्यदायी संस्था उ0प्र0 राष्ट्रीय बाल्मीकि कल्याण सभा का कार्य आवंटन निरस्त किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। इसी प्रकार मस्जिद के पास खड़े लावारिस व निष्प्रयोज्य वाहनों को तत्काल उठवाकर जब्त करने के निर्देश दिये।