शौर्य फाउंडेश की बड़ी उपलब्धि केजीएमयू चौक में लगाया शिविर 200 लोगों ने किया रक्तदान

Lucknow UP
  • रक्तदान दिवस पर शौर्य फाउंडेशन ने किया सराहनीय काम

आज शौर्य फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का केजीएमयू चौक आयोजन किया गया जिसमें लगभग 200 लोगों ने रक्तदान में अपनी सहभागिता दिखाई जो कि अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है जिसकी सराहना केजीएमयू विभागाध्यक्ष डॉक्टर तूलिका चंद्र द्वारा भी की गई सभी लोगों को मास्क ,खाद्य पदार्थ, पानी की बोतले का भी वितरण के लगभग हर विभाग में किया गया जिसकी सराहना समस्त डॉक्टर लॉबी ने की उनका यह कहना था अगर इसी तरह स्वयंसेवी संस्थाएं अगर आगे आए इससे बहुत लोगों का लाभ एवं प्रेरणा मिल सकती है।

जिसके लिए शौर्य फाउंडेशन के अध्यक्ष अनुपम सिंह भंडारी  कि जितना सराहना की जाए उतनी कम है जो समाज में हर बार लोगों की मदद करने का अवसर ढूंढते रहते हैं जितने भी कार्यकर्ताओं ने एवं भाइयों बहनों ने इस रक्तदान शिविर में अपनी सहभागिता दिखाई वे सभी साधुवाद के पात्र हैं।

अध्यक्ष अनुपम सिंह भंडारी का कहना है कि आज वर्ल्ड ब्लड डोनर डे है। हर साल ही 14 जून को यह पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह साल खास है, क्योंकि पिछले एक साल से अधिक समय से कोविड महामारी की वजह से स्वेच्छिक ब्लड डोनेशन थम-सा गया है। भारत में औसतन हर साल 1.4 करोड़ यूनिट्स ब्लड लगता है, पर इसके मुकाबले मिलता है सिर्फ 1.1 करोड़ यूनिट्स। कोविड की वजह से तो स्वेच्छा से ब्लड डोनेट करने वाले घट गए हैं । वे कोविड मरीजों का इलाज कर रहे अस्पतालों में जा नहीं पा रहे।

इसलिए हम सभी लोगों को आगे आकर रक्तदान करना चाहिए और दूसरों को प्रेरित भी करना चाहिए । आज के कार्यक्रम में कृष्ण जोशी,अमित पांडे, दिनेश उपरेती, हिमांशु गुप्ता, प्रशांत, एवं कृष्ण मोहन सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।