सॉल्वर गैंग का सदस्य वाराणसी से गिरफ्तार:यूपी-STF ने छापा मार कर दबोचा

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) केंद्रीय पुलिस बल में सिपाही के लिए आयोजित एसएससी की परीक्षा में सॉल्वर गैंग के सक्रिय सदस्य को इलेक्ट्रानिक डिवाइस की मदद से नकल करते हुए वाराणसी से गिरफ्तार किया गया है। यूपी-STF द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी की शिनाख्त भदोही जिले के गोपीगंज थाना के नथईपुर निवासी इमरान के तौर पर हुई है। इमरान के पास से सिम लगी एक इलेक्ट्रानिक डिवाइस, एक माइक्रोफोन, एक आधार कार्ड और एक प्रवेश पत्र बरामद किया गया है।

STF की गोरखपुर यूनिट ने दी सूचना

यूपी-STF की वाराणसी इकाई के एडिशनल एसपी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि रोहनिया क्षेत्र के बच्छांव बाजार स्थित पूर्णोदय महिला महाविद्यालय में केंद्रीय पुलिस बल की सिपाही भर्ती की परीक्षा थी। इस परीक्षा में सॉल्वर गैंग के सक्रिय होने की गोपनीय सूचना मिली थी।

इस क्रम में एसटीएफ की गोरखपुर की फील्ड इकाई को सूचना मिली कि पूर्णोदय महिला महाविद्यालय में सॉल्वर गैंग का सक्रिय सदस्य इमरान इलेक्ट्रानिक डिवाइस के साथ परीक्षा देने गया है। इस सूचना को एसटीएफ की गोरखपुर की फील्ड इकाई ने वाराणसी की फील्ड इकाई से साझा किया। सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर अरविंद सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम ने परीक्षा केंद्र में छापा मार कर इमरान को गिरफ्तार किया।

2021 में मेरठ से पकड़ा गया था

पूछताछ में इमरान ने बताया कि वह सॉल्वर गैंग का सक्रिय सदस्य है। उसका एक संगठित सॉल्वर गैंग है। वह वर्ष 2021 में उत्तर प्रदेश पुलिस में उप निरीक्षक पद की भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा के दौरान अपनी गैंग के साथ सेंटर के बाहर से नकल कराने के दौरान मेरठ के थाना कंकड़खेड़ा क्षेत्र अंतर्गत गिरफ्तार हुआ था।

जेल से छूटने के बाद वह दिल्ली जाकर इलेक्ट्रानिक डिवाइस खरीद कर लाया था। इसके बाद केंद्रीय पुलिस बल में सिपाही पद पर भर्ती के लिए एसएससी की परीक्षा के लिये उसने खुद आवेदन किया था। आज वह ऑनलाइन परीक्षा के दौरान इलेक्ट्रानिक डिवाइस लगाकर परीक्षा परीक्षा दे रहा था।

उसका एक सहयोगी परीक्षा केंद्र के बाहर मौजूद था। वह उसे इलेक्ट्रानिक डिवाइस के माध्यम से उसको नकल करने में सहयोग कर रहा था। उसकी गिरफ्तारी की सूचना पाकर उसका साथी परीक्षा केंद्र के बाहर से भाग गया।