Elvish Yadav पर फिर FIR दर्ज, क्यों खत्म नहीं हो रहीं ‘राव साहब’ की मुश्किलें? जानें अब किस मामले में फंसे

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)  यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) की एक मुश्किल खत्म नहीं होती है कि दूसरी आ जाती है। वो जेल से बाहर आ गए लेकिन उनके सर पर तलवार अभी तक लटकी है। एक बार फिर यूट्यूबर के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। मामला मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हुआ है, जिसके लिए जल्द ही उन्हें समन भेजा जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एल्विश यादव के खिलाफ FIR लखनऊ के जोनल ऑफिस में दर्ज की गई है। मामले की जांच शुरू हो चुकी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एल्विश यादव के खिलाफ ED ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। जांच के दौरान ED उनके पास मौजूद महंगी कार और अन्य प्रॉपर्टी स्रोत की जांच कर सकती है। इस पूरे मामले में फिलहाल यूट्यूबर की ओर से कोई बयान जारी नहीं हुआ है।

मार्च में खानी पड़ी थी जेल की हवा

बता दें कि कोबरा कांड में फंसने की वजह से एल्विश यादव को जेल की हवा खानी पड़ी थी। मार्च के महीने में ही नोएडा पुलिस ने उन्हें अपनी कस्टडी में लेकर पूछताछ की थी। पूछताछ के दौरान एल्विश ने स्वीकारा था कि उन्होंने जहर की व्यवस्था पार्टी में की थी। इसके अलावा पूछताछ में NCR के कई बड़े होटल, फार्म हाउस को लेकर भी जानकारी सामने आई थी। इन तमाम मुश्किलों से यूट्यूबर अभी निकले ही थे कि अब उनपर ED ने शिकंजा कस लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ED उनसे रेव पार्टी के दौरान जहर सप्लाई करने और उनके पास मौजूद लग्जरी गाड़ियों को लेकर पूछताछ कर सकती है।

क्या था कोबरा कांड से जुड़ा मामला?

गौरतलब है कि यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ पीपुल्स फॉर एनिमल्स के पदाधिकारी गौरव गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्हीं की शिकायत के आधार पर यूट्यूबर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। शिकायत में कहा गया कि एल्विश जिंदा सांप और उनके जहर के साथ वीडियो शूट करते हैं। अवैध पार्टी की व्यवस्था करते हैं। हालांकि अपने ऊपर लगे आरोपों से एल्विश ने साफ इनकार कर दिया था।