‘हम देश के लिए तो वो दोस्त के लिए करते हैं काम’, मोदी-शाह पर क्या बोले संजय सिंह

# ## National

(www.arya-tv.com)  देश में एक तरफ लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं तो दूसरी तरफ आईपीएल का रोमांचक मुकाबला चल रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी यूपी, बिहार और झारखंड में रैली करेंगे तो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कर्नाटक में जनसभा करेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से 5 दिवसीय शिमला दौरे पर रहेंगी तो रांची सिविल कोर्ट में एमएस धोनी के साथ हुए फर्जीवाड़े मामले की सुनवाई होगी। देश-दुनिया की बड़ी खबरों, घटनाक्रम और कार्यक्रमों से अपडेट रहने के लिए News 24 देखते रहिए।

‘हम देश के लिए तो वो दोस्त के लिए करते हैं काम’, मोदी-शाह पर क्या बोले संजय सिंह

AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि अमित शाह के बेटे को क्रिकेट का बल्ला पकड़ना आता है? BCCI के सचिव बने हुए हैं और हमारे घर के बेटे 17 साल की उम्र में जवान बनेंगे और 21 साल में रिटायर हो जाएंगे। मोदी को 73 साल में तीसरी बार मौका चाहिए और 21 साल का जवान रिटायर होकर घर पर बैठेगा। ये लोग घोर परिवारवादी हैं। अपने परिवार और दोस्तों को बढ़ाने के अलावा ना PM मोदी के पास कोई काम है, ना अमित शाह के पास, ना भाजपा के पास कोई काम है। हम अपने देश का भविष्य बनाना चाहते हैं मोदी और अमित शाह अपने दोस्तों का भविष्य बनाना चाहते हैं। हम देश के लिए काम कर रहे हैं वे दोस्त के लिए काम कर रहे हैं।

प्रज्वल रेवन्ना पर आरजेडी नेता का बड़ा बयान

JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े ‘अश्लील वीडियो’ मामले पर RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने पटना में कहा कि जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए। ऐसे दरिंदों के लिए किसी भी सूरत में किसी भी प्रकार की माफी नहीं दी जानी चाहिए। ऐसे लोगों ने इस देश को कलंकित किया है। आज हमारी माताएं-बहनें जिस तरह से सवाल खड़ी कर रही हैं, मणिपुर घटना के बाद ये केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा दाग है।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, राम मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं की मौत

उत्तर प्रदेश में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में राम मंदिर दर्शन के लिए जा रहे 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हैं। तेज रफ्तार ट्रक ने इको में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे अनियंत्रित होकर कार पलट गई। सभी कार सवार ग्वालियर से अयोध्या राम मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। तालग्राम थाना क्षेत्र के 182 किलोमीटर कट पर दुर्घटना हुई।

छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, बस ने ट्रेलर को मारी टक्कर, 15 यात्री घायल

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में तेज रफ्तार बस ने नेशनल हाईवे के किनारे खड़ी ट्रेलर को टक्कर मार दी। इस हादसे में 15 यात्री जख्मी हो गए, जिनमें 7 की हालत गंभीर है। यह घटना रतनपुर थाना क्षेत्र में घटी है। बस अंबिकापुर से रायपुर जा रही थी, जिसमें 30 यात्री सवार थे। घटना के बाद बस ड्राइवर व कंडक्टर फरार हो गए।

‘हिटलरशाही होती तो क्या इतना बोल पाते ओवैसी’, AIMIM प्रमुख पर क्या बोले बीजेपी नेता

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की ‘हिटलर युग’ वाली टिप्पणी पर भाजपा नेता अजय आलोक ने कहा कि ओवैसी को अपना दौर याद नहीं आता है? गिनवा दीजिए कि कितने मुस्लिम देशों में लोकतंत्र है। अगर हिटलरशाही होती तो असदुद्दीन ओवैसी इतना बोल पाते? अपनी हार को देख कर असदुद्दीन ओवैसी बौखला गए हैं। वे (असदुद्दीन औवेसी) 4 जून तक ऐसे बयान देते रहेंगे और उसके बाद उनके मुंह पर ठप्पा लग जाएगा।