भारत के पड़ोसी देश नेपाल से हो रही ट​माटर की तस्करी ,200 के पार पहुंची कीमत

International National

(www.arya-tv.com) भारत में टमाटर की तरह ही उसका भाव भी खूब लाल है। मतलब आजकल टमाटर खूब भाव खा रहा है। कई जगहों पर ये 200 के पार पहुंच गया है। बिहार में भी टमाटर 150 रुपए किलो से ज्यादा कीमत पर बिक रहा है। टमाटर की आसमान छूती कीमत को देखते हुए भारत के पड़ोसी देश नेपाल से इसकी खूब तस्करी हो रही है।

नेपाल से रोजाना 200 से 300 टमटम टमाटर तस्करी कर रक्सौल पहुंच रहा है। इसके बाद रक्सौल से ट्रकों में भरकर देश के दूसरे हिस्सों में इसे भेजा जा रहा है।दरअसल बिहार से सटे नेपाल के जनकपुर के पास लालबन्दी में टमाटर की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है। वहां अभी टमाटर 25 रु किलो है। जबकि बिहार आते ही इसकी कीमत 150 रुपए के पार हो जाती है। मतलब एक किलो पर कम से कम 125 रुपए का मुनाफा है।

टमटम से टमाटर की तस्करी

नेपाल से तस्कर टमाटर को टमटम (घोड़ा गाड़ी) में भरकर शंकराचार्य द्वार होते हुए मैत्री पुल तक पहुंचते है, इसके बाद प्रेम नगर, अहिरवा टोला होते हुए टमटम से भरा टमाटर रक्सौल पहुचता है और ये सब तस्करी रात के अंधेरे में नही बल्कि दिन के उजाले में होता है, पूरे दिन होता है। सीमा पर तैनाबिना फूड टेस्ट नहीं लाने का है नियम
जबकि नियमानुसार कोई भी खाद्य वस्तु एक देश से दूसरे देश में ले जाने से पहले उसका फूड टेस्टिंग कराना जरूरी होता है। फूड टेस्ट लेबोरेटी में खाने वाली वस्तु सही पाए जाने के बाद ही उसके आयात की अनुमति दी जाती है। लेकिन तस्कर नियमों को ताक पर रखकर दिन के उजाले में धड़ल्ले से तस्करी कर रहे हैं।

नकली बाल लगाकर शादी करने पहुंचा था दुल्हा पकड़ा गया तो खूब हुई खातिरदारी

बता दें कि भारत में अभी सब्जियों की कीमत आसमान छू रही है। खासकर टमाटर का भाव सबसे ज्यादा चढ़े हैं। तस्कर इसका फायदा उठाकर खूब मुनाफा कमा रहे हैं।त एसएसबी के जवान तस्करी के टमाटर देख आंखें बंद कर लेते हैं।