‘इंडिया गठबंधन बिन दूल्हे की बारात,’ लालगंज में मंत्री संजय निषाद का विपक्ष पर हमला

# ## UP

(www.arya-tv.com) आजमगढ़ के लोकसभा लालगंज से भाजपा प्रत्याशी नीलम सोनकर के समर्थन में अतरौलिया विधानसभा में एक विशाल जनसभा का आयोजन सीमा हॉस्पिटल के सामने मैदान में किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ,दारा सिंह चौहान व धर्मवीर प्रजापति रहे. मुख्य अतिथि का हेलीकॉप्टर जनसभा स्थल पर 3:31 पर लैंडिंग किया, इस दौरान हजारों की संख्या में उपस्थित भाजपा समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया.

मंत्री संजय निषाद ने संबोधन में कहा कि भगवान राम को भगवान विष्णु के रूप में सबसे पहले निषाद राज ने ही पहचाना था. इसके पहले भगवान राम को भगवान के रूप में कोई नहीं पहचाना था. उस समय भगवान राम और निषाद राज की मित्रता दुनिया देखी थी और अब यह एक समय है जिसमें निषाद पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की मित्रता दुनिया देखेगी. संजय निषाद समाजवादी पार्टी पर जमकर बरसते हुए कहा कि 30 सालों तक निषाद समाज को यह लोग सिर्फ वोट बैंक की तरह प्रयोग किया. निषाद समाज को सीएम योगी और पीएम मोदी के नेतृत्व में जो सम्मान मिला है, उसको निषाद समाज कभी भूल नहीं सकता. निषादों का हक पीएम मोदी और सीएम योगी ने तमाम योजनाएं चला करके दिया है.

मंत्री संजय निषाद ने सपा पर कसा तंज
उन्होंने सपा पर तंज करते हुए कहा कि साइकिल की बटन दबेगी तो तलवार के दम पर लोग त्योहार मनाएंगे, कमल की बटन दबेगी तो विचार और व्यवहार से त्यौहार मनाया जाएगा. उपस्थित निषाद समाज को संबोधित करते हुए आगे कहा कि ‘निषाद निषाद में भेद नहीं पंजा साइकिल की खैर नहीं.’ कार्यक्रम का संचालन हरीश तिवारी ने किया . प्रत्याशी नीलम सोनकर ने अपने पक्ष में वोट करने के लिए सभी लोगों से अपील की.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि जब आप लोगों की बदौलत केंद्र व प्रदेश में सरकार बनी थी तो हमारी दोनों ही सरकारो ने मिलकर शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में बहुत बड़ा काम किया. आज गरीब का इलाज मुफ्त में हो रहा है. सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. बिजली व्यवस्था पहले से बेहतर है. वहीं दारा सिंह चौहान ने कहा कि जो देश में लोकसभा चुनाव हो रहा है इसकी पूरी दुनिया में हलचल है. 400 पर नारे के बाद विपक्षी इंडिया गठबंधन को पसीना आ रहा है. पीएम मोदी ने एक नारा दिया था. ‘ना खाऊंगा ना खाने दूंगा’ जिसका नतीजा है कि आज कितने लोगों की आलमारी से नोट निकल रहा है और वह लोग जेल भी जा रहे हैं.