काशी में गोलगप्पे की दीवानी हुईं स्मृति ईरानी, गोलगप्पे खाकर बोली ये बात

Uncategorized

वाराणसी(www.arya-tv.com) केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रविवार को वाराणसी के कचहरी क्षेत्र में स्थित एक गोलगप्पे की दुकान पर पहुंची। जहां उन्होंने जी भरकर बनारसी गोलगप्पे खाए। उन्हें देखते ही वहां आम लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी। उन्होंने हर-हर महादेव का नारा लगाते हुए सभी का अभिवादन किया।

वहां मौजूद लोगाें में मंत्री के साथ फोटो लेने की होड़ मच गई। मंत्री ने भी किसी का दिल नहीं तोड़ा और कुछ लोगाें के साथ सेल्फी भी खिंचवाई। जाते वक्त उन्होंने दुकानदार को एक हजार रुपये की बख्शीश दी।

गाड़ी में बैठते समय सड़क पर उनकी झलक पाने के लिए जुटे लोगाें का अंत में उन्होंने हाथ जोड़कर अभिवादन किया।

वाराणसी दौरे पर आई केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ज्ञानवापी पहुंची और वहां से पार्टी के लोगों के साथ बाबा विश्वनाथ के दरबार में पहुंची। सर्वप्रथम बाहर से मंदिर के शिखर को नमन किया। इसके बाद मंदिर के अर्चक डॉ श्रीकांत मिश्र ने उनका सविधि षोडशोपचार पूजन कराया।